"आने वाले समय में पता चल जाएगा"- Triple H के कार्यकाल में 36 साल के पूर्व WWE Superstar ने वापसी करने की जताई इच्छा, अफवाहों पर दिया बयान

WWE के क्रिएटिव हेड है ट्रिपल एच
WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच हैं

Triple H: WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर बनने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) ने कंपनी में कई बड़े बदलाव करके सभी को चौंकाया है। कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी की है। हाल ही में एक और पूर्व WWE सुपरस्टार ने द गेम के कार्यकाल में वापसी की संभावनाओं पर बात की है।

साल 2016 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन NXT के हेड थे। उन्होंने NXT में Sanity नाम का ग्रुप बनाया, जिसमें एरिक यंग, एलेक्जेंडर वोल्फ, किलियन डैन और निकी क्रॉस शामिल थे। फैंस ने भी इस स्टेबल के काम को काफी पसंद किया था। हालांकि, पूर्व Raw विमेंस चैंपियन निकी क्रॉस को छोड़कर इस ग्रुप के सारे मेंबर्स कंपनी से रिलीज किए जा चुके हैं।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Sanity के लीडर एरिक यंग भी जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं। Ten Count शो में स्टीव फॉल के साथ बात करते हुए 36 साल के एलेक्जेंडर वोल्फ ने WWE में संभावित वापसी और मेन रोस्टर में फिर से Sanity ग्रुप के बनने पर बात की है। उन्होंने कहा,

"बिल्कुल, मैंने कुछ अफवाहे सुनी हैं। मैंने रेसलिंग कम्युनिटी में कई पोस्ट देखी हैं, जिनमें मुझे, डेमो (किलियन डैन), निकी और एरिक यंग को ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ टैग किया गया है। फैंस को Sanity याद है। मैं इसके लिए सभी का आभारी हूँ, इसके साथ ही मैं इस बात के लिए भी शुक्रिया करना चाहूंगा, जो इसे फिर से देखना चाहते हैं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। हो सकता है कि फिर से कोई ऐसा मौका मिले! कभी 'नहीं' नहीं बोलना चाहिए। सब कुछ आने वाले समय में पता चल जाएगा।"
youtube-cover

WWE NXT में Sanity ने कमाया था जबरदस्त नाम

लंबे समय तक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच NXT के हेड थे। लगभग एक दशक बाद उनकी जगह हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स को कंपनी के तीसरे ब्रांड का हेड बनाया गया था। NXT में Sanity बहुत ही पॉपुलर और टॉप स्टेबल था। उन्होंने A.O.P. की अनडिफिटेड विनिंग स्ट्रीक को तोड़कर NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment