'WWE को अब मुझपर भरोसा नहीं रहा' - दिग्गज रेसलर ने अपनी बायोग्राफी रिलीज़ ना होने को लेकर भावुक बयान देकर जताई निराशा

barry horowitz
दिग्गज रेसलर ने जानिए क्यों दिया भावुक बयान?

WWE: WWE में 1980 और 1990 के दशक में बैरी हॉरोविट्ज (Barry Horowitz) नामी रेसलर्स में से एक हुआ करते थे। उस समय कंपनी ने उनका इस्तेमाल अधिकांश मौकों पर दूसरे रेसलर्स को मजबूत दिखाने के लिए किया। अब हॉरोविट्ज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि शायद इस कंपनी को उनपर भरोसा नहीं है।

Ad

Under the Ring: Pro Wrestling Conversations पॉडकास्ट पर हॉरोविट्ज ने कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले कंपनी ने उनकी बायोग्राफी बनाई थी, लेकिन उसे लोगों तक नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि WWE को अब मुझपर भरोसा नहीं रहा। मैं इस बारे में नहीं जानता और मुझे इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। काफी लोग तो जानते तक नहीं हैं कि प्रोमोशन ने मेरी बायोग्राफी तैयार की थी। इसे 2 साल पहले शूट किया गया था, लेकिन लोगों तक नहीं पहुंचाया गया। मुझे लगता है कि मैं अब उतना बड़ा स्टार नहीं रहा, जिससे मेरी कहानी लोगों को प्रेरित कर सके।"
Ad

Barry Horowitz के बड़े फैन हैं WWE दिग्गज Bret Hart

1990 के दशक में बैरी होरोविट्ज ने कई बार सिंगल्स मैचों में ब्रेट हार्ट का सामना किया था, जहां हार्ट ने हर बार जीत दर्ज की थी। पिछले साल हार्ट ने Highsports वर्चुअल साइनिंग में अपीयरेंस दिया था, जहां एक तरफ उन्होंने गोल्डबर्ग पर तंज कसा वहीं दूसरी ओर होरोविट्ज की जमकर तारीफ की थी।

उन्होंने कहा:

"मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि बैरी होरोविट्ज को हॉल ऑफ फेम में होना चाहिए, लेकिन गोल्डबर्ग को नहीं। होरोविट्ज वाकई में एक अच्छे रेसलर रहे, कभी किसी को चोटिल नहीं किया और हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर रहते थे। एक ऐसे विश्वसनीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम में जगह मिलनी चाहिए। गोल्डबर्ग ने जिसके साथ भी काम किया, उसे जरूर चोटिल किया था। उन्हें आखिर हॉल ऑफ फेम में जगह क्यों मिली है? बैरी एक अच्छे रेसलर रहे, जो हर बार आपके मैच को यादगार बनाने की काबिलियत रखते थे।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications