Bray Wyatt & Bo Dallas: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में अंकल हाउडी (Uncle Howdy) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) के सैगमेंट में दखल देने के बाद अपना चेहरा दिखाया था। इसके बाद से ही फैंस अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे मौजूद शख्स को लेकर अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ रेसलिंग फैंस ने अंकल हाउडी कैरेक्टर को लेकर रिसर्च किया और इस रिसर्च के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।Ava McGraw@AvaTalksRasslin@phildancer @nodqdotcom Except the voice was clearly either Bray's own voice or Bo Dallas, who sounds very similar. The voice occasionally going into a higher pitch makes me think it's Bo, as well as the matching tooth gap. Same earring as well, though that could be an intentional Easter egg by WWE.313@phildancer @nodqdotcom Except the voice was clearly either Bray's own voice or Bo Dallas, who sounds very similar. The voice occasionally going into a higher pitch makes me think it's Bo, as well as the matching tooth gap. Same earring as well, though that could be an intentional Easter egg by WWE. https://t.co/UXztmdOKjpकई फैंस ने नोटिस किया कि अंकल हाउडी ने उसी तरह की ईयर रिंग पहन रखी थी, जिस तरह की ईयर रिंग ब्रे वायट के भाई बो डैलस पहना करते हैं। इसी तरह अंकल हाउडी के दांतों के बीच बो डैलस के दांतों की तरह ही गैप मौजूद है। ये सारी चीज़ें इस ओर इशारा कर रही हैं कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे बो डैलस हो सकते हैं। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर कहना मुश्किल है।बता दें, बो डैलस 13 सालों तक WWE का हिस्सा थे और इसके बाद उन्हें आखिरी साल कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कंपनी में वापसी होने वाली है।WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में ब्रे वायट ने अंकल हाउडी द्वारा दखल देने से पहले अपने प्रोमो में क्या कहा था?WWE@WWENo words.#SmackDown139991915No words.#SmackDown https://t.co/65vo3qBK1iWWE Extreme Rules में ब्रे वायट की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने अपने प्रोमोज के जरिए संकेत देने की कोशिश की है कि उन्हें कंट्रोल किया जा रहा है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी ब्रे वायट का प्रोमो देखने को मिला था और इस प्रोमो के दौरान उन्होंने कहा-" दूसरे लोगों की तरह मेरी भावनाएं काम नहीं करती हैं। हमेशा मेरे पास कंट्रोल नहीं होता है। कई बार वो मुझे अंधेरी जगहों में भेज देते हैं। कई बार मुझे कुछ महसूस नहीं होता है। मुझे लगता है कि यह मेरा हिस्सा है। मुझे कुछ खतरनाक चीज़ें करनी होंगी और मुझे यह काफी पसंद है और मुझे खतरनाक चीज़ें करने में कोई दिक्कत नहीं है। और, मुझे नहीं लगता कि यह इस चीज़ का अंत है। मुझे पता है कि आने वाले समय में मुझे मुसीबत का सामना करना होगा और मुझे डरावनी चीज़ें करने को कही जाएगी।"इस सैगमेंट के दौरान अंकल हाउडी ने दखल देकर ब्रे वायट को झूठा कहा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।