WWE: हैलवीन सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन के दौरान WWE में बूगीमैन का नज़र आना हैरानी की बात नहीं है। बूगीमैन को WWE इतिहास के सबसे अजीब सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वो हाल ही में एक WWE इवेंट के दौरान बैकस्टेज नज़र आकर सुपरस्टार्स से मिलते हुए दिखाई दिए। बता दें, बूगीमैन की करीब 3 सालों बाद इस कंपनी में वापसी हुई है।उनकी सुपरस्टार्स के साथ मुलाकात की वीडियो अब WWE ने X पर पोस्ट कर दी है। बूगीमैन इस वीडियो में कीड़े खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें देखकर प्रिटी डेडली, मोंटेज फोर्ड, एंजेलो डॉकिन्स और ग्रेसन वॉलर जैसे कई सुपरस्टार्स के डर से पसीने छूटने लगे। WWE दिग्गज टीवी पर आखिरी बार जनवरी 2021 में Raw Legends के दौरान दिखाई दिए थे।बूगीमैन Raw के इस एपिसोड में बैकस्टेज बैकस्टेज सुपरस्टार्स और लैजेंड्स को डराते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में लड़ा था। बूगीमैन ने 7 मार्च 2022 को JCW इवेंट में मैच लड़ा था जहां उन्होंने जैक्सन स्टोन को हराया था।Boogeyman को WWE में मैच लड़े हुए 8 साल बीत चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postबूगीमैन को WWE में मैच लड़े हुए 8 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। वो आखिरी बार WWE रिंग में Royal Rumble 2015 मैच में दिखाई दिए थे। इस मैच में उन्होंने 7वें नंबर पर एंट्री की थी और वो बिना कोई एलिमिनेशन किए हुए दो मिनट से भी कम समय में एलिमिनेट हो गए थे। बता दें, बूगीमैन की उम्र 59 साल हो चुकी है इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है कि वो WWE में एक और इन-रिंग रन के लिए वापसी करेंगे।WWE ने मार्च 2009 में बूगीमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही वो कंपनी के बाहर काम कर रहे हैं और उन्हें ऐसा करते हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। रिलीज किए जाने के बावजूद WWE दिग्गज को खास मौकों पर अपने शो का हिस्सा बनाती रहती है। बता दें, बूगीमैन ने 14 अक्टूबर 2005 को SmackDown के एक एपिसोड के जरिए अपना WWE डेब्यू किया था और हैरानी की बात यह है कि वो इस रेसलिंग कंपनी में एक भी टाइटल नहीं जीत पाए।