"मैंने बड़ा कदम उठाया है"- पूर्व WWE Superstar ने अपने भविष्य को लेकर दी अहम जानकारी, जल्द ही होगा रिटर्न?

Ujjaval
 पूर्व WWE सुपरस्टार ने अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार ने अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

Brandi Rhodes: पूर्व WWE रिंग अनाउंसर ब्रैंडी रोड्स (Brandi Rhodes) ने हाल ही में अपने भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अपने पति कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ AEW छोड़ने के बाद ब्रैंडी रोड्स टीवी स्क्रीन से दूर हैं। उन्होंने किसी दूसरे प्रमोशन में अभी तक कदम नहीं रखा है। उन्होंने अपने भविष्य को लेकर थोड़े समय पहले ही एक बड़ा अपडेट दिया है।

ब्रैंडी रोड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन द्वारा फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि वो किसी चीज़ को लेकर दिसंबर से मेहनत कर रही हैं और समय आने पर वो फैंस के सामने चीज़ों का खुलासा करेंगी। उन्होंने कहा,

"मैं दिसंबर से जिस चीज़ के लिए मेहनत कर रही हूँ, उसमें आज मैंने बहुत बड़ा कदम उठाया। मैंने इस बारे में एक भी चीज़ शेयर नहीं की! मैं चुपचाप खुद के दम पर चीज़ें बिल्ड कर रही हूँ। हम जैसे-जैसे करीब आते जाएंगे, मैं इस चीज़ को शेयर करूंगी क्योंकि कई लोगों को यह चीज़ पसंद आएगी।"

आप नीचे ब्रैंडी रोड्स का ट्वीट देख सकते हैं:

देखकर लग रहा है कि उन्होंने वर्कआउट करते हुए यह फोटो क्लिक की थी। उन्होंने यहां से अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं। हो सकता है कि वो अपने रिटर्न के लिए ही तैयारी कर रही हैं।

WWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes के करियर का सबसे बड़ा मैच होने वाला है

पिछले साल कोडी और ब्रैंडी रोड्स ने AEW को अलविदा कह दिया था। इसके बाद कोडी ने WWE में वापसी की और WrestleMania 38 में फैंस को एक खास मौका दिया। ब्रैंडी WWE या किसी अन्य कंपनी में अभी तक नज़र नहीं आईं हैं। दूसरी ओर रोड्स ने खुद को टॉप बेबीफेस के तौर पर स्थापित कर लिया है।

उन्हें फैंस से लगातार अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और उन्होंने मोमेंटम भी हासिल कर लिया है। रोड्स ने चोटिल होने के बाद काफी महीनों तक इंतजार किया और Royal Rumble 2023 मैच में वापसी की। उन्होंने इस बड़े मैच को जीता और रोमन रेंस के साथ अपनी दुश्मनी की शुरुआत की। अब WrestleMania 39 में वो ट्राइबल चीफ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मैच है। फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Roman Reigns Arrives for Face Off vs Cody Rhodes on #WWERaw @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWESoloSikoa https://t.co/8hIXqKB95w

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment