WWE ने लगभग 11 महीनों पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज किया था। वायट काफी समय से WWE का हिस्सा थे और उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इसी वजह से उनका रिलीज होना शॉकिंग चीज़ थी। उनका असली नाम विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda) है लेकिन WWE में वह ब्रे वायट नाम का उपयोग करते थे।
WWE के पास इस नाम का ट्रेडमार्क है और इसी वजह से वो कंपनी के बाहर 'ब्रे वायट' नाम से काम नहीं कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया नाम ट्रेडमार्क किया है और यह चीज़ काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है। खबरों के अनुसार ब्रे वायट को WWE में बैकस्टेज खराब बर्ताव की वजह से रिलीज किया गया था।
लग रहा था कि वो किसी दूसरी कंपनी में कदम रखेंगे लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। Wrestlingnews.co के अनुसार ब्रे वायट ने हाल ही में एक नाम ट्रेडमार्क कराया है और असल में यह मर्चेंडाइज सेल्स के लिए रजिस्टर किया गया है। आपको बता दें कि पूर्व WWE चैंपियन ने "Wyatt 6" नाम को ट्रेडमार्क के लिए फाइल किया है। हो सकता है कि वो Wyatt 6 नाम से ही इन-रिंग रिटर्न भी करें। Wrestlingnews.co ने बताया:
“WYATT 6™ ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन हैट्स, शर्ट्स, स्वेटशर्ट्स, बैंडाना, हुडेड स्वेटशर्ट्स की सारी श्रेणियों को कवर करने के लिए किया गया है।”
ध्यान देने वाली बात यह है कि पूर्व WWE सुपरस्टार अपने ट्विटर अकाउंट पर Wyatt 6 नाम का ही उपयोग कर रहे हैं। यह रहा विंडहैम रोटुंडा का ट्वीट:
WWE के पूर्व सुपरस्टार ब्रे वायट ने 15 महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है
WrestleMania 37 में ब्रे वायट ने अपना अंतिम मैच लड़ा था और इस मुकाबले में उन्हें रैंडी ऑर्टन से हार मिली थी। बाद में वायट ब्रेक पर चले गए थे और थोड़े समय बाद उनकी वापसी की खबरें भी मिली थी लेकिन फिर WWE ने उन्हें अचानक से रिलीज कर दिया। उन्होंने WWE से जाने के बाद से कोई भी मैच नहीं लड़ा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।