Bray Wyatt ने WWE में धमाकेदार वापसी के दिए संकेत, Extreme Rules में फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज?

Pankaj
WWE ने पिछले साल ब्रे वायट को रिलीज किया था
WWE ने पिछले साल ब्रे वायट को रिलीज किया था

Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) की बहुत जल्दी WWE में वापसी होने वाली है। ब्रे वायट ने अपने ट्विटर एकाउंट के बायोडाटा में बदलाव किया है। WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का आयोजन कुछ ही दिन बाद होगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं इस इवेंट में ब्रे वायट की वापसी होगी। पिछले कुछ दिनों से ब्रे वायट की वापसी की खबरें लगातार आ रही है। ब्रे वायट ने पहले भी इस बात के संकेत दिए थे और अब भी एक खास इशारा कर दिया है।

Ad

WWE में दिग्गज ब्रे वायट की वापसी कब होगी?

अफवाहों के बीच में ब्रे वायट ने ऐसा काम किया है जिससे और भी उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई है। अपने ट्विटर बायो में उन्होंने खास बदलाव किया है। उन्होंने अपने बायो को अपडेट किया है। इस बायो को देखकर फैंस भी कह रहे हैं कि जल्द ही वायट सरप्राइज देंगे।

Ad

ब्रे वायट का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा। अपने गिमिक में खास बदलाव के लिए वो जाने जाते थे। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी भी रही। फैंस ने भी हमेशा ब्रे वायट का साथ दिया और उन्हें खूब चीयर किया। पिछले साल WWE ने फैंस को बड़ा झटका दिया था। कंपनी ने ब्रे वायट को अचानक रिलीज कर दिया था। तब से लेकर अब तक ब्रे वायट किसी अन्य कंपनी में भी नहीं गए।

ट्रिपल एच के पास अब WWE की जिम्मेदारी है। उनके आने के बाद कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी शानदार वापसी WWE में कर ली है। अब लग रहा है कि ब्रे वायट की बारी है। Raw के कुछ एपिसोड्स में WWE ने भी ब्रे वायट की वापसी के संकेत दिए थे। ग्राफिक्स में बदलाव देखने को मिला था। ये बात तो पक्की लग रही है कि ब्रे वायट की वापसी होगी। अब ये नहीं पता कि कब वो फैंस को सरप्राइज देंगे। WWE ने उनके लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। बहुत जल्द ही वो WWE रिंग में धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications