पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने हाल ही में ट्वीट करते हुए अपने संभावित रिटर्न के बारे में बात की है। काफी समय से वो एक्शन से दूर हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन को लेकर इतने एक्टिव नहीं रहते हैं। इसी वजह से उनके बारे में काफी कम जानकारी मिलती है। उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कई चीज़ों को लेकर बात की।
WWE के पूर्व सुपरस्टार ब्रे वायट ने किया बड़ा खुलासा
WWE ने पिछले साल जुलाई में ब्रे वायट को रिलीज किया था। लगभग 11 सालों से वो कंपनी का हिस्सा थे और वो WWE के सबसे अहम सुपरस्टार्स में से एक थे। इसके बावजूद उन्हें रिलीज किया जाना चौंकाने वाली चीज़ थी। बाद में लगा कि वो AEW या Impact Wrestling में डेब्यू करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ब्रे वायट (विंडहैम रोटुंडा) ने ट्वीट करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा जो उनपर सवाल उठाते हैं। बाद में उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बात की और दावा किया कि उनका रिटर्न चर्चा का विषय बनेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा:
"मैं देख-देखकर थक गया हूँ। मैं लोगों को मेरे बारे में अंदाजा लगाते हुए सुनकर थक गया हूँ कि किस तरह से मेरा उपयोग होगा। मैं मेरे लालच और मेरी इच्छाओं पर उठ रहे सवालों के बारे में सुनकर थक गया हूँ। जब भी और जहां भी मैं वापसी करने का निर्णय लूंगा, मैं सभी को याद दिलाऊंगा कि क्यों वो मेरा नाम जानते हैं। उन्हें बार-बार याद दिलाऊंगा। मेरा यकीन कीजिए।"
आप नीचे ब्रे वायट का ट्वीट देख सकते हैं:
ब्रे वायट को लेकर बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि शायद ही वो कभी रिंग में रिटर्न करेंगे। हालांकि, वायट ने कुछ महीनों पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया था कि वो रिंग में रिटर्न जरूर करेंगे और अभी उनके रेसलिंग करियर का अंत नहीं हुआ है। देखकर लग रहा है कि कुछ समय बाद उनका इन-रिटर्न होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।