"Cody Rhodes जल्द ही चैंपियन बनेंगे"- रेसलिंग दिग्गज ने फेमस WWE Superstar को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

कोडी चोट की वजह से इस समय इन रिंग एक्शन से दूर हैं
कोडी चोट की वजह से इस समय इन रिंग एक्शन से दूर हैं

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) चोट की वजह से इस समय रिंग से दूर हैं। इसी कड़ी में पूर्व WWE स्टार ब्रायन क्लार्क (Bryan Clark) ने कोडी रोड्स के रिटर्न को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोडी रोड्स अपने रिटर्न के बाद WWE के सबसे बड़े स्टार बन सकते हैं।

बता दें कि कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी की थी। WWE में वापसी के बाद से उनके और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। इस दुश्मनी में दोनों ही स्टार्स का सामना Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था। इस मैच से पहले ही कोडी चोटिल हो गए थे। इसके बाद भी उन्होंने इस मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि, इस चोट के बाद से ही वो WWE से दूर हैं।

पूर्व WWE सुपरस्टार ने कोडी रोड्स को लेकर बड़ा बयान दिया

Cody Rhodes IG story 👀 https://t.co/wHXx9IUa47

हाल ही में रेसलिंग दिग्गज ब्रायन क्लार्क ने Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोडी चैंपियन बनने के लायक हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सुपरस्टार की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि चोट लगने के बाद भी रिंग में आकर परफॉर्म करना सच में शानदार है। कोडी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"क्या वो चोट के बाद वापस आ गए हैं? वो एक खतरनाक इंजरी थी, मैंने उनकी वो चोट देखी थी। उनकी लेफ्ट बॉडी में अंदर से ब्लड भरा हुआ था और ये सच है कि मैं उन्हें भविष्य में चैंपियन बनते हुए देख रहा हूं क्योंकि मैंने देखा है कि लोगों ने WrestleMania में उन्हें कैसे चीयर किया था। उस समय मैं भी वहीं पर था।"
Wrestling ain't the same without these two 😭#RandyOrton #CodyRhodes https://t.co/6I2xzDyyKs

बता दें कि कोडी रोड्स के रिटर्न को लेकर अभी तक कोई भी डेट निश्चित नहीं है। फैंस को उम्मीद है कि वो Royal Rumble के दौरान एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं और वापसी के बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें वापसी के बाद किस तरह से बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment