पूर्व WWE Superstar और रेसलिंग दिग्गज का हुआ निधन, 86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दुनिया को कहा अलविदा
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दुनिया को कहा अलविदा

Paul Vachon: पूर्व WWE सुपरस्टार और दिग्गज प्रो रेसलर 'बुचर' पॉल वैकहॉन ('Butcher' Paul Vachon) का निधन हो गया। वो दुनिया को 86 साल की उम्र में अलविदा कह गए। यह सभी WWE फैंस के लिए दुःख भरी खबर है। आपको बता दें कि पॉल असल में लिजेंड्री वैकहॉन परिवार का हिस्सा थे। उनका पूरा परिवार रेसलिंग जगत से जुड़ा हुआ रहा है।

पॉल वैकहॉन ने बुचर नाम से सालों तक काम किया। वो 1957 से लेकर 1985 तक प्रोफेशनल रेसलिंग का हिस्सा बने रहे। Slam Wreslting की रिपोर्ट के अनुसार पॉल का निधन 29 फरवरी 2024 को हुआ। वो अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। उनके इसके पहले अपनी पत्नी के साथ मॉन्ट्रियल जाने के प्लान थे।

वैकहॉन कनाडा के दिग्गज रेसलर पॉल लीडुक से मिलने वाले थे। अभी तक उनके निधन के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि पॉल असल में वॉकर का सहारा लेकर चलते थे। उन्हें कैंसर और दिल से जुड़ी हुई कुछ बीमारियां भी थी। बुचर के नाम से मशहूर वैकहॉन ने रेसलिंग जगत से हमेशा ही जुड़े रहने की कोशिश की।


Paul Vachon का रेसलिंग करियर और WWE रन बढ़िया रहा

पॉल 'बुचर' वैकहॉन असल में रेसलिंग दिग्गज विवियन वैकहॉन और 'मैड डॉग' मॉरिस वैकहॉन के भाई थे। इसके अलावा वो WWE दिग्गज लूना वैकहॉन के पिता भी थे। बुचर ने AWA, Mid-South, Stampede Wrestling और NWA में काम करके बड़ा नाम बनाया। WWE के नाम से मौजूदा समय में मशहूर WWF में उन्होंने 1970 के दशक में लगभग 20 मैच लड़े। उन्होंने करियर के अंतिम पड़ाव पर दोबारा WWE में वापसी की।

वैकहॉन ने 17 जून 1983 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लड़ते हुए दोबारा WWE में रिटर्न किया।इसके बाद वो स्वीडे हैंसन, बॉब बैकलन, द इन्वेडर्स और चीफ जे स्ट्रॉन्गबो के खिलाफ नज़र आए। बुचर का आखिरी WWE मैच 25 अगस्त 1984 को मैडिसन स्क्वायर गार्ड्स में आया था। उन्होंने यहां 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। वो यहां रॉन शॉ और पीट डॉर्थी के साथ नज़र आए थे। उन्हें द फैबुलस फ्रीबर्ड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications