WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर दिया अहम अपडेट, रिंग से दूर रहने का असली कारण आया सामने

Ujjaval
WWE सुपरस्टार नेओमी को लेकर अहम अपडेट सामने आया
WWE सुपरस्टार नेओमी को लेकर अहम अपडेट सामने आया

Naomi: WWE सुपरस्टार नेओमी (Naomi) कई महीनों से WWE में नज़र नहीं आई हैं। वो मई 2022 में साशा बैंक्स (Sasha Banks) के साथ आखिरी बार दिखाई दी थीं। फैंस काफी समय से उनकी वापसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में नेओमी की दोस्त कैमरन ने पूर्व स्मैकडाउन SmackDown विमेंस चैंपियन को लेकर अहम जानकारी दी।

पूर्व WWE सुपरस्टार कैमरन ने हाल ही में Golden Ring Collectibles के साथ वर्चुअल साइनिंग के दौरान नेओमी के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि नेओमी इस समय सर्जरी से ठीक हो रही हैं और सभी को उनसे उनके WWE में भविष्य के बारे पूछने के बजाय उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल करना चाहिए। खैर, कैमरन ने नेओमी की गैरमौजूदगी का असली कारण बता दिया। उन्होंने कहा,

"वो (नेओमी) अपने कंधे की सर्जरी से ठीक हो रही हैं और मैं चाहती हूँ कि वो खुद से जुड़े हुए सवालों का जवाब दें (आगे वो क्या करने वाली हैं।) मुझे सिर्फ पता है कि वो कंधे की सर्जरी से रिकवर कर रही हैं, लेकिन मुझे उनपर काफी ज्यादा गर्व है। वो मेरी बहन की तरह हैं और मुझे लगता है कि आपको खुद से पूछना चाहिए कि वो किस तरह महसूस कर रही होंगी। आप उनसे पूछें कि वो किस तरह महसूस कर रही हैं क्योंकि अभी वो ठीक हो रही हैं। उनसे ये सवाल पूछें।"

Sasha Banks और Naomi ने WWE के खिलाफ उठाया था बड़ा कदम

साशा बैंक्स और नेओमी ने WrestleMania 38 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, दोनों WWE की बुकिंग से खुश नहीं थीं और इसी कारण Raw के एक एपिसोड में उन्होंने अपने टाइटल्स को छोड़कर वॉकआउट करने का निर्णय लिया। इसके बाद WWE ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।

काफी महीनों तक दोनों ही रेसलिंग से दूर रहीं। साशा बैंक्स ने मर्सेडीज़ मोने नाम से NJPW में डेब्यू किया और अभी वो IWGP विमेंस चैंपियन के तौर पर नज़र आ रही हैं। नेओमी ने किसी भी कंपनी के लिए अभी तक रेसलिंग नहीं की है। हालांकि, वो कुछ मौकों पर मॉडलिंग वर्क करते हुए दिखाई दी हैं। उम्मीद है कि नेओमी जल्द ही ठीक हो जाएंगी और फिर रिंग में वापसी करेंगी।

🤭 😂 uncle Jon snapped twitter.com/TheEnemiesPE3/…

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment