Carmella & Corey Graves Expecting Second Child: पूर्व WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) और उनके पति कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने फैंस को बहुत अच्छी खबर दी है। उनके पास अब खुशियां मनाने का एक खास अवसर आ गया है। बता दें कि कार्मेला प्रेग्नेंट हैं और वो अपने दूसरे बच्चे का जल्द ही स्वागत करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में अपडेट दिया।
कार्मेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाली। उन्होंने इसमें चार अलग-अलग फोटो पोस्ट की। इसमें उनके पति और मौजूदा NXT कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स को भी देखा जा सकता है। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने वाले हैं और कुछ महीनों बाद उनके बच्चे का जन्म होगा। उन्होंने कहा,
"एकदम सही समय आ गया है। हमारे जीवन का नया सफर इस फॉल (शरद ऋतु) के साथ शुरू हो जाएगा।"
आप नीचे उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं:
कार्मेला और कोरी ग्रेव्स ने अपने पहले बच्चे का स्वागत नवंबर 2023 में किया था। आपको बता दें कि ग्रेव्स के उनकी पिछली शादी से तीन बच्चे हैं।
WWE में वापसी की संभावना पर कार्मेला ने बड़ा बयान दिया
कुछ समय पहले ही कार्मेला का WWE से सफल खत्म हो गया। कंपनी ने उन्हें नई डील ऑफर नहीं की। वो मार्च 2023 के बाद से प्रेग्नेंसी के कारण एक्शन से दूर थीं। उन्हें प्रेग्नेंसी के बाद कई सारी समस्या का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उनका ब्रेक लंबा होता गया और फिर WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।
New York Post Sports को कुछ समय पहले ही कार्मेला ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उनसे WWE में वापसी की संभावना पर सवाल किया गया। पूर्व विमेंस Money in the Bank विजेता ने बताया कि वो WWE के लिए लॉयल रही हैं और अब उनकी इन-रिंग वापसी होती है, तो यह सिर्फ वहां पर ही होगी। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि मैं WWE के लिए लॉयल रही हूं। मुझे वहां काम करके बहुत मजा आया। अगर मैंने दोबारा वापस की, तो यह सिर्फ WWE के लिए ही होगा। मैं कार्मेला के तौर पर वापस जाना चाहती हूं और मूनवॉक करके आना चाहती हूं। मैं WWE रिंग में रहना पसंद करूंगी। मुझे ऐसा लगता है कि वो ही मेरा घर होगा। मैं कभी ना नहीं बोलूंगी। किसी को नहीं पता है कि भविष्य कैसा होगा।"
आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं: