"मेरा मूव Undertaker को बहुत पसंद था" - पूर्व WWE Superstar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व WWE सुपरस्टार का मूव अंडरटेकर को बहुत पसंद था
पूर्व WWE सुपरस्टार का मूव अंडरटेकर को बहुत पसंद था

WWE के साथ चार्ली हास (Charlie Haas) ने साल 2000 में डील साइन की थी और उनका मेन रोस्टर 2002 में हुआ। Team Angle नाम के फैक्शन में शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) के साथी के रूप में उन्हें फेम मिलना शुरू हुआ और उस दौरान वो टैग टीम चैंपियन भी बने।

अब चार्ली ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनका एक सिग्नेचर मूव, द अंडरटेकर को बहुत पसंद था। अपने इन-रिंग करियर के दिनों में चार्ली हास ने "हास ऑफ पेन" नाम के सबमिशन मूव को लगाना शुरू किया था। ये एजे स्टाइल्स के काफ़-क्रशर से काफी मेल खाता है, जिसमें चार्ली अपने विरोधी के पैर एंकल की ओर से पकड़ कर सिर की तरफ खींचते थे।

हास ने कहा,

"मैंने हास ऑफ पेन जैसे कई मूव्स को MMA में लगते देखा है, इसलिए मुझे भी उनसे प्रेरणा मिली थी।"

चार्ली WWE में हास लॉक भी लगाते थे, जिसकी अंडरटेकर ने भी तारीफ की थी। उन्होंने बताया,

"मैंने एक अन्य मूव का इस्तेमाल करना शुरू किया, जिसे मैंने सभी रेसलर्स पर लगाना शुरू किया। उसे मैंने हास लॉक का नाम दिया और अंडरटेकर ने भी उसकी तारीफ की थी। मैं एक पैर को पकड़ कर बॉस्टन क्रैब की तरह परफॉर्म करता था। मैं उनके अंगूठे को घुमा कर कीलॉक लगाता था।"

उन्हें साल 2005 में कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था, लेकिन 2006 में उनकी वापसी हुई और अगले 4 सालों तक विंस मैकमैहन के प्रमोशन में काम किया। इस बीच उन्होंने विसेरा के साथ टीम बनाई और शेल्टन बैंजामिन के साथ वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट टीम बनाई।

WWE दिग्गज द अंडरटेकर के लिए आगे क्या?

द अंडरटेकर ने Survivor Series 2020 में अपने करियर को ऑफिशियल तौर पर अलविदा कह दिया था और 2022 में जब WrestleMania उनके गृह राज्य, टेक्सास में हुआ तब उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया।

उनकी हॉल ऑफ फेम स्पीच को पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने सराहा था। इस वजह से वो लोगों के लिए स्पीच देने का काम शुरू कर रहे हैं। आपको बता दें कि SummerSlam वीकेंड में अंडरटेकर, "One-Deadman Show" में नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now