Chavo Guerrero: रोमन रेंस (Roman Reigns) अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले तीन साल उनके लिए जबरदस्त रहे हैं। एक अलग लेवल पर वो काम कर रहे हैं। कई दिग्गज अब उनके साथ काम करना चाहते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार चावो गुरेरो (Chavo Guerrero) भी वापसी के बाद रेंस के साथ मुकाबला करना चाहते हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार चावो गुरेरो ने दिया बहुत बड़ा बयानWrestling Inc को हाल ही में चावो गुरेरो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,कई लोग रोमन रेंस और द रॉक के मैच को टीज़ कर रहे हैं। इंटरनेट पर लगातार इनकी बातें हो रही है। ये बहुत ही अच्छा है। मैं भी इस मुकाबले को देखना चाहता हूं। मैं यंग रॉक को देखने के लिए तैयार हूं। साथ ही मैं भी इस मैच में किसी तरह शामिल होना चाहता हूं। ऐसा होगा तो मजा आएगा।Wrestling News@WrestlingNewsCoOn Young Rock, The Rock teased a match against Roman Reigns at WrestleMania.5245953चावो इस समय हिट शो यंग रॉक में रेसलिंग संयोजक के तौर पर काम कर रहे हैं। इस शो में द रॉक की स्टोरी बताई जा रही है। हालिया सीरीज में एक सीन के दौरान फैंस ने WrestleMania में यंग रोमन और द रॉक के मैच की बात कही। इस पर ही चावो ने अपना बयान दिया है। चावो अब रेंस की बादशाहत खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। गुरेरो 11 साल पहले WWE रिंग में अंतिम बार नज़र आए थे।चावो किसी तरह अब इन दोनों के मुकाबले में शामिल होना चाहते हैं। इसका मतलब साफ है कि वो चाहते हैं कि ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए। अब ये तो समय बताएगा कि ऐसा होगा या नहीं। रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल WrestleMania में दोनों के बीच मैच होगा। हालांकि WWE की तरफ से अभी तक कोई भी अपडेट इस मैच को लेकर सामने नहीं आया है।रेंस और द रॉक दोनों इस मैच के लिए तैयार हैं। रेंस कह चुके हैं कि अगर द रॉक रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। अब देखना होगा कि WWE ने इस मैच के लिए क्या प्लान तैयार है। आने वाले समय में इसे लेकर बड़ी जानकारी जरूर सामने आएगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।