'मुझसे Triple H की कोई बात नहीं हुई' - WWE दिग्गज ने Royal Rumble में वापसी की खबर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

triple h chris masters
दिग्गज ने रॉयल रंबल मैच में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया

Chris Masters: WWE Royal Rumble 2023 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है और कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर, ट्रिपल एच (Triple H) इन दिनों मेंस और विमेंस रंबल मैचों की बुकिंग को लेकर काफी व्यस्त होंगे। अब क्रिस मास्टर्स (Chris Masters) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनसे रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में रिटर्न के संबंध में कोई संपर्क नहीं साधा गया।

क्रिस इससे पहले भी WWE में काम कर चुके हैं, लेकिन अगस्त 2011 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था और इस समय NWA के लिए काम कर रहे हैं। Royal Rumble मैचों में अक्सर सरप्राइज़ एंट्री देखने को मिलती रही हैं।

2023 के रंबल मैच में भी कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन क्रिस मास्टर्स ने बताया है कि वो इस बार मल्टी-मैन मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:

"मुझे ये कहने में खेद हो रहा है कि मुझसे रॉयल रंबल मैच में वापसी के लिए किसी ने कोई बात नहीं की। मैं इस मैच का हिस्सा नहीं बनूंगा।"
Sorry to say I have not been contacted for The Rumble and will almost certainly not be taking part at this point.

एक WWE हॉल ऑफ फेमर Royal Rumble में वापसी के इच्छुक हैं

बुकर टी आज तक कई बार रॉयल रंबल मैच में भाग ले चुके हैं और कई बार सरप्राइज़ एंट्री भी ली है। अपने Hall of Fame पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपीयरेंस देने की इच्छा जताई है।

Booker T's return at the Royal Rumble 2011 was amazing https://t.co/ONULue16w5

बुकर टी ने कहा:

"मैं ऑफिशियल्स द्वारा खुद को आमंत्रित किए जाने का इंतज़ार कर रहा हूं। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मेरी बॉडी अच्छी शेप में है। किसी चीज़ के लिए तैयारी करना ही एकमात्र सौभाग्य है जो आपको इस जीवन में मिलेगा। अपने पॉडकास्ट के खत्म होने के बाद मैं जिम में जाकर बहुत कड़ी ट्रेनिंग करूंगा।"

बुकर टी ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2022 में लड़ा था, जहां टीम शार्मेल ने टीम बुकर को मात दी थी। इस मैच में बुकर टी ने भी परफॉर्म किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। खैर ये तो समय ही बताएगा कि WWE उनके इन-रिंग रिटर्न के प्रति दिलचस्पी दिखती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment