John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार और रिंग अनाउंसर रिकार्डो रोड्रिगेज (Ricardo Rodriguez) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को WWE में 20 साल पूरे करने के लिए बधाई दी है। कंपनी के लिए सीना के डेब्यू को 20 साल पूरे हो चुके हैं और इसे सेलीब्रेट करने के लिए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने रॉ (Raw) में वापसी की । अपने अब तक के करियर में सीना ने काफी सारी उपलब्धियां हासिल की हैं।रोड्रिगेज ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सीना को बधाई दी है और जबरदस्त वीडियो भी शेयर किया। ⭐⭐Rodriguez 🇲🇽🇺🇸⭐⭐@RRWWECongrats on your 20th anniversary @JohnCena #WWE16218Congrats on your 20th anniversary @JohnCena #WWE https://t.co/MfT4RZ0vr7जॉन सीना को हॉल ऑफ फेमर ने बताया WWE का सबसे सफल सुपरस्टारजॉन सीना को काफी लोग अच्छे से जानते हैं, लेकिन उनके डेब्यू के समय विपक्षी रहने वाले कर्ट एंगल से बेहतर तरीके से शायद ही कोई उन्हें जानता होगा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एंगल ने सीना को WWE का सबसे सफल सुपरस्टार बताया था। एंगल ने कहा था,सीना WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार हैं। उन्होंने 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं और वे सभी WWE वर्ल्ड टाइटल हैं। किसी अन्य ने ऐसा नहीं किया है। जॉन ऐसा करने में सफल रहे। मैं यह नहीं कहूंगा कि वह सबसे महान रेसलर हैं। कई अन्य शानदार रेसलर्स रहे हैं, लेकिन जॉन सबसे सफल रहे हैं।Kurt Angle@RealKurtAngleCongrats @JohnCena on your 20 year anniversary in the WWE!!!! #itstrue10519962Congrats @JohnCena on your 20 year anniversary in the WWE!!!! #itstrue https://t.co/kLYvtSrFSoसीना की वापसी जैसे ही कंफर्म हुई थी उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया था। तमाम वर्तमान और पूर्व सुपरस्टार्स ने सीना के करियर को लेकर उन्हें बधाई दी है। कुछ ने उनके करियर को अपनी प्रेरणा बताया है तो वहीं कुछ ने उनके खिलाफ मैच नहीं लड़ पाने को लेकर निराशा जाहिर की है। इतने लोगों से बधाई मिलने का मतलब साफ है कि सीना ने अपने करियर में शानदार काम किया है।तमाम लोगों ने उम्मीद जताई थी कि सीना वापसी करते ही किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सीना ने वापसी करते हुए एक शानदार प्रोमो दिया जिसमें उन्होंने WWE यूनिवर्स को धन्यवाद कहा। सीना ने फैंस को यह कहते हुए धन्यवाद दिया है कि उन्हीं के कारण आज वह इतने सफल सुपरस्टार बने हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।