4 महीने पहले WWE से निकाले गए रेसलर ने दूसरे प्रमोशन के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट, इन-रिंग डेब्यू का भी हुआ ऐलान

पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर आया बड़ा अपडेट
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर आया बड़ा अपडेट

WWE: WWE ने पिछले साल सितंबर में काफी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज किया था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल रहे। डैना ब्रुक (Dana Brooke) भी उन्हीं में से एक रहीं। अब ब्रुक को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने Impact Wrestling के साथ डील साइन कर ली है।

Ad

अब Impact Wrestling ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि 35 वर्षीय रेसलर डैना ब्रुक ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, जहां उन्हें 'Ash by Elegance' के नाम से जाना जाएगा। वो पहले ही Impact Wrestling टीवी पर नज़र आ चुकी हैं क्योंकि उन्हें Hard to Kill इवेंट के दौरान क्राउड में देखा गया था।

Ad

आपको बता दें कि उनके इन-रिंग डेब्यू का भी ऐलान हो गया है। वो TNA Wrestling की अगली टेपिंग्स का हिस्सा बनेंगी।

Ad

ब्रुक को WWE में एक टॉप सुपरस्टार बनने के कुछ खास मौके नहीं मिल पाए, लेकिन उन्हें उम्मीद होगी कि वो Impact Wrestling के जरिए प्रो रेसलिंग की दुनिया में एक नई छाप छोड़ पाएं। उनसे पहले कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स समेत कई बड़े सुपरस्टार्स इस प्रमोशन में पहचान बना चुके थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए किरदार की तस्वीर शेयर करते हुए संकेत दिए हैं कि वो Ash by Elegance के नाम के साथ परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हैं।

Dana Brooke ने WWE में कब लड़ा था आखिरी मैच?

डैना ब्रुक ने WWE में आखिरी मैच सितंबर 2023 में रिलीज होने से कुछ ही दिन पहले लड़ा था। उन्होंने 12 सितंबर के NXT एपिसोड में लायरा वेल्किरिया के साथ मैच फाइट की, जिसमें उन्हें पिन के जरिए हार झेलनी पड़ी थी। वेल्किरिया अब NXT विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।

ब्रुक का मेन रोस्टर पर आखिरी मैच 2023 में जुलाई महीने में आया, जहां एक टैग टीम टर्मोइल मैच में उनकी और टेगन नॉक्स की टीम को हार झेलनी पड़ी थी। डैना ब्रुक ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था और करीब 10 सालों तक कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी थी।

उन्होंने सिंगल्स और टैग टीम रेसलर के तौर पर भी काम किया, लेकिन ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि ब्रुक दुनिया के सबसे बड़े प्रमोशन में एक भी बड़ी चैंपियनशिप नहीं जीत पाई थीं। उन्हें उम्मीद होगी कि Impact Wrestling में जाकर उनकी किस्मत बदलेगी।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications