'मेरे ऊपर बहुत दबाव था' - WWE के पूर्व चैंपियन ने John Cena के साथ काम करने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

john cena darren young nexus
द नेक्सस के मेंबर रहे सुपरस्टार को जॉन सीना के साथ काम करने पर दबाव महसूस हुआ

WWE: जॉन सीना (John Cena) को WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में जगह दी जाती है। उनके जितनी स्टार पावर वाले रेसलर के साथ परफॉर्म करना कभी-कभी अन्य रेसलर्स के लिए बहुत कठिन काम प्रतीत होता है। कुछ ऐसा ही डैरेन यंग (Darren Young) के साथ हुआ था, जो जॉन के साथ काम करने पर दबाव महसूस करने लगे थे।

आपको याद दिला दें कि साल 2010 में यंग ने 7 अन्य सुपरस्टार्स के साथ मिलकर द नेक्सस के रूप में Raw में कदम रखा था। Wrestling News Co को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पूर्व टैग टीम चैंपियन यंग ने जॉन के साथ काम करने को लेकर कहा:

"जब द नेक्सस ने मियामी में एंट्री ली तब हमने वही किया जो हमसे कहा गया था। विंस मैकमैहन, आर्न एंडरसन और माइकल हायेस ने हम सभी से यही बात कही थी। हमें हर हालत में अच्छा करना था क्योंकि हम अच्छा नहीं करते तो कोई ना कोई जरूर बर्खास्त होने वाला था। इसलिए हमारे ऊपर बहुत दबाव था और ये एक ऐसा लम्हा रहा जिसे मैं कभी नहीं भुला सकता। मुझे याद है कैसे हमने टाइम कीपर को नॉकआउट किया, कैसे जॉन सीना पर क्लोथ्सलाइन लगाया और कैसे हमने रोस्टर पर अपना टेकओवर कर लिया था।"

youtube-cover

डैरेन यंग ने अगले करीब 7 सालों तक WWE में काम किया और इस दौरान उनकी टाइटस ओ'नील के साथ टैग टीम (प्राइम टाइम प्लेटर्स) को खूब फेम मिला। वहीं अब फैंस उन्हें NJPW और NWA में परफॉर्म करते देख सकते हैं।

पूर्व WWE मैनेजर ने जॉन सीना के संभावित WrestleMania 39 प्रतिद्वंदी को लेकर दिया बयान

जॉन सीना ने हाल ही में WWE में वापसी की थी और अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि द चैम्प इस बार लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहेंगे। Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर पूर्व मैनेजर डच मैंटेल ने WrestleMania 39 में जॉन सीना के संभावित प्रतिद्वंदी को लेकर कहा:

"मैं WrestleMania 39 में जॉन सीना vs लोगन पॉल मैच देखना चाहता हूं क्योंकि लोग भी कहीं ना कहीं इस मुकाबले को देखने के इच्छुक हैं। लोगल पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं और जॉन बहुत बड़े मूवी सुपरस्टार हैं, इसलिए अगर उनका मैच हुआ तो मैं उसे किसी हालत में मिस नहीं करना चाहूंगा।"

youtube-cover

Quick Links