Fred Rosser: पूर्व WWE सुपरस्टार डैरन यंग उर्फ फ्रेड रॉसर (Darren Young aka Fred Rosser) ने कंपनी में काफी समय तक काम किया था। हाल ही में रॉसर ने अपने फैंस को एक बुरी खबर दी। उन्होंने बताया कि 98 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया है।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फ्रेड ने बताया कि उनके पिता ने काफी लंबा जीवन व्यतीत किया है। इसी बीच उन्होंने अपने पिता द्वारा कही गई बातों को याद रखा। साथ ही उन्होंने हैशटैग द्वारा यह बात भी अपने फैंस को बताई कि उनके पिता असल में World War 2 का हिस्सा बन चुके हैं। रॉसर ने एक वीडियो शेयर की और यहां उन्होंने अपने पिता को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने अपने भावुक संदेश में लिखा,
"मेरे पिता ने एक लंबा जीवन व्यतीत किया है लेकिन उन्हें और समय बिताना चाहिए था। मुझे मेरे 98 वर्षीय पिता को अलविदा कहने में काफी खराब महसूस हो रहा है। मैं यह चीज़ कभी नहीं भूलूंगा कि आप मुझे कितना प्यार करते थे और मैंने आपसे कितना कुछ सीखा है। मैं वादा करता हूँ कि आपकी यादों को हमेशा ही जिंदा रखूंगा। मैं आपकी हंसी, गले लगाना, समझदारी और जीवन से जुड़ी सलाहें हमेशा मिस करूंगा। आप मुझे इन सब चीज़ों के बारे में बताना बहुत ज्यादा पसंद करते थे। मैं हमेशा ही हर जगह आपको मेरे साथ लेकर जाऊंगा। आप हमेशा से मुझे कहते आए हैं कि, 'हमेशा शांत रहें, कभी बेवकूफ ना बनें।' आपकी आत्मा को शांत मिले!"
आप नीचे उनका यह ट्वीट देख सकते हैं:
WWE में 12 साल तक Fred Rosser ने काम किया
फ्रेड रॉसर ने WWE में डैरन यंग नाम से 2005 से 2017 तक काम किया। उन्होंने 2009 तक छोटी-छोटी अपीयरेंस दी। बाद में उन्होंने डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वो NXT ब्रांड का हिस्सा भी बने। मेन रोस्टर पर उन्होंने नेक्सस के सदस्य के रूप में डेब्यू किया। बाद में वो टाइटस ओ'नील के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे। रॉसर को 2017 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद से वो इंडिपेंडेंट प्रमोशन्स में नज़र आ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।