पूर्व WWE स्टार ने लिया संन्यास, सिर्फ 47 साल की उम्र में किया चौंकाने वाला ऐलान

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Announces Retirement: पूर्व WWE सुपरस्टार डेरिक किंग (Derrick King) ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। वो WWE में कुछ मौकों पर काम कर चुके हैं और अब वो जल्द ही रिंग से दूर होने वाले हैं। किंग ने WWE में साल 2000 में काम किया और इसके बाद उनका 2006 में भी छोटा रन देखने को मिला। WWE में उन्हें आखिरी मैच लड़े 18 साल हो गए हैं। वो अपने करियर में मुख्य रूप से Memphis Wrestling के लिए काम करते हुए नज़र आए हैं। डेरिक यहां सालों तक रहे और वो कंपनी का मुख्य आकर्षण कहलाए जाते हैं।

Memphis Wrestling को डेरिक किंग ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो अब रिटायरमेंट ले रहे हैं। 47 साल के पूर्व WWE स्टार ने कहा कि जीवन में ऐसी चीजें होती हैं और इसी बीच उन्होंने अपने 17 साल के बेटे को लेकर बात की। डेरिक किंग काफी ज्यादा भावुक नज़र आए और उन्होंने इंटरव्यूअर को गले भी लगाया। किंग ने कहा,

"एक ऐसा समय आता है, जब जीवन में अलग-अलग चीजें होती हैं और मुझे लगता है कि अभी सबसे अच्छा समय है। मैंने यह चीज (रेसलिंग) काफी लंबे समय तक की है और मुझे सबकुछ करने का मौका मिला। मेरा 17 साल का बेटा है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि अब मेरा असल में रेसलिंग से दूर होने का समय आ गया है।"

इसी बीच डेरिक किंग ने बताया कि कुछ चीजें अभी उन्हें रेसलिंग में करनी बाकी है और इसके बाद वो पूरी तरह से रेसलिंग से दूरी बना लेंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे अभी कुछ चीजें ठीक करनी हैं और एक बार जैसे ही यह हो गया, तो फिर मेरा काम पूरा हो जाएगा। मेरा रेसलिंग से काम खत्म हो चुका होगा।"

आप नीचे उनके इंटरव्यू की भावुक क्लिप देख सकते हैं:

पूर्व WWE स्टार डेरिक किंग को अपने रेसलिंग करियर में काफी सफलता मिली है

डेरिक किंग को रेसलिंग में दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और इसी बीच वो काफी सफल रहे हैं। उन्होंने वो तीन बार के पूर्व SAW टैग टीम चैंपियन और एक बार के पूर्व CWFM टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने DDT Iron Man हैवीवेट मेटल चैंपियनशिप, WWC टैग टीम चैंपियनशिप, तीन बार PPW Young Guns चैंपियनशिप, चार बार PPW टैग टीम चैंपियनशिप और NWA OVW Southern टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। देखा जाए तो उनका करियर बेहतरीन रहा है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications