John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) कंपनी के इतिहास के सबसे महान स्टार्स में से एक हैं। WWE के अंदर और बाहर कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रेसलमेनिया (WrestleMania) में सीनेशन लीडर के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने उनके और सीना के बीच WrestleMania में ड्रीम मैच का अनुमान लगाया है।
रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हॉलीवुड में व्यस्त होने के कारण अब बहुत ही कम WWE में दिखाई देते हैं। EC3 ने कहा कि असल ज़िंदगी में उनकी और सीना की अच्छी दोस्ती है। The Wrestling Outlaws के हालिया एपिसोड में पूर्व 24/7 चैंपियन ने बताया कि लगभग एक दशक पहले दूसरे सुपरस्टार्स की प्रतिभा को बर्बाद के जो आरोप पर सीना पर लगे थे, उन्होंने उसके लिए जॉन का जोरदार बचाव किया था।
Dr. Chris Featherstone और पूर्व WWE राइटर विंस रूसो के साथ बात करते हुए EC3 ने कहा यह आरोप इसलिए सामने आए थे क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स को अच्छा मोमेंटम मिल रहा था लेकिन यह ऐसा भी नहीं था कि वो WWE के बहुत बड़े स्टार्स बन सकते थे। EC3 ने कहा कि अगर वो WrestleMania में कभी सीना से भिड़े होते और हार भी जाते तब भी वो अपनी स्टार पावर को बनाए रखने में सक्षम रहते।
"आपको अच्छे से आगे बढ़ाया जा रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्टारडम की तरफ जा रहे हैं। अगर आप उस हार को स्वीकार नहीं कर पाते है तब तो बिल्कुल भी नहीं। मुझे कभी मौका नहीं मिला लेकिन अगर सीना मुझे WrestleMania में हरा भी देते तब भी मैं टॉप पर ही रहता।"
WWE दिग्गज जॉन सीना के हील टर्न नही करने का कारण आया सामने
पिछले हफ्ते The Wrestling Outlaws में EC3 ने कहा कि जॉन सीना ने उनके हील टर्न नहीं करने का कारण उन्हें बताया था। उन्होंने(सीना) बताया था कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह निर्णय कंपनी की कमाई, मर्चेंनडाइज सेल और जॉन के यंग फैन फॉलोइंग पर असर डाल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।