The Rock: WWE WrestleMania 39 इस समय बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें कई दिग्गज रेसलर्स की वापसी की उम्मीद की जा रही है। इन्हीं में से एक नाम द रॉक (The Rock) का भी है, जो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।हालांकि अभी तक रॉक की वापसी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए अगर उनका रिटर्न नहीं हुआ तब ऐसी स्थिति में कंपनी को एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत होगी जो स्टार पावर के मामले में उनकी बरबरी कर सके।अब Sportskeeda के Wrestling Outlaws शो में EC3 ने जॉन सीना की WrestleMania 39 में वापसी पर चर्चा की। उन्होंने SummerrSlam 2021 के मैच का जिक्र करते हुए बताया कि रोमन vs जॉन मैच शायद एक बार फिर पहले की तरह फैंस का मनोरंजन ना कर पाए। EC3 ने कहा:"जॉन सीना का रोमन रेंस के साथ मैच पहले भी हो चुका है, लेकिन द रॉक के साथ नहीं, इस मामले में शायद जॉन के साथ रेंस का मैच फीका पड़ जाए। मैं जॉन की काबिलियत पर संदेह नहीं कर रहा, लेकिन द रॉक ही इसके लिए सबसे सही विकल्प हो सकते हैं। वहीं उनका एक परिवार का हिस्सा होना इस मैच को अधिक रोमांचक बना रहा होगा।"WWE WrestleMania 39 में लोगन पॉल के साथ हो सकता है जॉन सीना का मैचहालांकि रोमन रेंस और जॉन सीना का रीमैच होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन WWE द चैम्प के लिए WrestleMania 39 के प्लान्स पर काम कर रही है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एलए नाइट, लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी को जॉन के संभावित प्रतिद्वंदियों के रूप में देख रही है।Wrestle Ops@WrestleOpsLogan Paul on his podcast today expressed his interest in a match with John Cena at WrestleMania 39.Says he already texted Triple H about it, to ‘break the internet again’ Also gives a compelling insight of his vision towards the business too, he gets pro-wrestling. twitter.com/i/web/status/1…5885581Logan Paul on his podcast today expressed his interest in a match with John Cena at WrestleMania 39.Says he already texted Triple H about it, to ‘break the internet again’ 👀👀👀Also gives a compelling insight of his vision towards the business too, he gets pro-wrestling. twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/LwQU9ms8dgइनमें से लोगन पॉल वो नाम है, जिनका जॉन के साथ मैच होने की संभावनाएं सबसे अधिक नज़र आ रही हैं। वहीं एलए नाइट और ऑस्टिन थ्योरी को अन्य विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। खैर उनका मैच किसी भी रेसलर से हो, लेकिन इतना जरूर है कि मेनिया में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का एक छोटा अपीयरेंस भी फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।