'वो मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा' - पूर्व WWE Superstar ने Dean Ambrose के साथ फ्यूड को लेकर कसा Vince Mcmahon पर तंज

ec3 takes a dig at vince mcmahon
EC3 ने विंस मैकमैहन पर तंज कसा

Vince Mcmahon: WWE के पूर्व चेयरमैन, विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की नज़रों में एक बार कोई रेसलर बुरा बन जाता था तो उसे पुश मिलना लगभग असंभव हो जाता था। Sportskeeda के Wrestling Outlaws शो में कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स पर चर्चा की गई, जिनके पुश को विंस ने रोक दिया था।

Ad

आपको याद दिला दें कि 2019 में EC3 और डीन एम्ब्रोज़ कुछ समय तक एक-दूसरे के दुश्मन बने रहे थे। फरवरी के एक Raw एपिसोड में EC3 ने बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उससे अगले हफ्ते द शील्ड के पूर्व मेंबर ने अपना बदला पूरा कर लिया था।

अब EC3 ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि डीन एम्ब्रोज़ के साथ फ्यूड के बाद, उनका मेन रोस्टर पर करियर लगभग खत्म हो चला था। उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि वो विंस मैकमैहन द्वारा नापसंद किए जाने वाले रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे और इसी वजह से उन्हें WWE 24/7 टाइटल के पीछे भागते देखा जाता था।

उन्होंने कहा:

"वो दौर मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। मुझे आखिर किसलिए विंस मैकमैहन ने अपनी नापसंद करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया। केवल इसलिए कि मैं एक ऐसे रेसलर के साथ स्टोरीलाइन में था जो कंपनी छोड़ने वाला था। ये चीज़ मुझे बहुत हैरान करती है।"

youtube-cover
Ad

EC3 और विंस रूसो ने ऐसे कई सुपरस्टार्स के बारे में चर्चा की, जिन्हें एक समय पर बहुत अच्छा मोमेंटम प्राप्त था, लेकिन मेन इवेंट सीन में जगह नहीं बना पाए। रुसेव भी उनमें से एक रहे, जो अब AEW में काम कर रहे हैं। EC3 ने विंस रूसो से सवाल पूछे हुए कहा:

"विंस, क्या आपको नहीं लगता कि जब आपको अच्छी लय प्राप्त हो, लेकिन अगले इवेंट में आपको हार झेलनी पड़े। अगर उस अगले इवेंट में मुझे जीत के लिए बुक किया गया होता तो शायद लोगों को भी नज़र आता कि उन्हें मेरे जैसे रेसलर की जरूरत है।"

विंस रूसो ने पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 के सवाल का जवाब दिया

Ad

WWE में हर एक सुपरस्टार को क्रिएटिव प्लांस के जरिए मजबूत दिखाया जा सकता है। विंस रूसो का मानना है कि रेसलर्स को सही समय पर जीत के लिए बुक करना बहुत जरूरी है। विंस ने कहा है कि बहुत छोटी-छोटी गलतियों के कारण कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का पुश भी रोक दिया गया था।

उन्होंने बताया:

"असल में बात ये है कि जब आप सोच रहे होते हैं कि अब आपके छाने का समय आ गया है, लेकिन तब तक फैंस आपके अन्य विकल्पों को तलाशने लगते हैं। एक सही समय पर प्लांस को अमल में लाना बहुत जरूरी है और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फैंस की आपके प्रति दिलचस्पी कम होने लगेगी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications