"मैं उन्हें टैपआउट करा दूंगा"- पूर्व WWE Superstar ने Goldberg की जमकर बेइज्जती करते हुए उन्हें रिटायर करने का किया दावा

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार का गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार का गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान

Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) अपने करियर के अंतिम समय पर हैं। गोल्डबर्ग ने खुद अपने रिटायरमेंट मैच को लेकर बातचीत की है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार वो AEW में जाकर अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। अब पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने उन्हें चेतावनी दी है। साथ ही रिटायर करने का दावा भी किया है।

The Wrestling Outlaws के हालिया एडिशन में EC3 और विंस रूसो नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने गोल्डबर्ग को लेकर बात की। EC3 का यहां जमकर गुस्सा फूटा और उन्होंने एक तरह से गोल्डबर्ग को लेकर प्रोमो कट किया। उन्होंने यहां दिग्गज की बेइज्जती और बताया कि उनकी (EC3) स्ट्रीक ज्यादा अच्छी थी। साथ ही उन्होंने गोल्डबर्ग को रिटायर करने का भी दावा किया। उन्होंने कहा,

"173-0 की स्ट्रीक बनाना बड़ी चीज़ है। आपको (गोल्डबर्ग) एक साधारण पावरबॉम्ब से हारना पड़ा? मैं नाश्ते में पावरबॉम्ब खाता हूँ। EC3 वो व्यक्ति हैं, जिनकी स्ट्रीक एकदम सही थी और काफी सालों तक Impact Wresetling में बरकरार थी। मैं कभी लंबे कद के व्यक्ति से नहीं हारा। एक बार भी नहीं! इसी वजह से गोल्डबर्ग, अगर आप आपका आखिरी मैच चाहते हो, तो आप मुझे आपको हराने वाला आखिरी व्यक्ति बनाएं।"

EC3 ने दिग्गज गोल्डबर्ग को टैपआउट कराने का किया दावा,

"मैं उनके स्पीयर को रोकूंगा और उन्हें सिर के बल गिराऊंगा। इस तरह से मैं उन्हें शायद टैपआउट भी करा दूंगा।"

आप नीचे वीडियो में गोल्डबर्ग को लेकर की गई बात सुन सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज Goldberg को EC3 ने दिया चैलेंज

इसी पॉडकास्ट पर EC3 ने गोल्डबर्ग की बेइज्जती की और उनसे लड़ने के लिए भी कहा। साथ ही उन्होंने गोल्डबर्ग को AEW या Impact Wrestling में जाकर रिटायर होने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा,

"हमने इस बारे में एक दिन बात भी की थी कि उन्हें लगता है कि वो काफी बड़े स्टार हैं। बिल (गोल्डबर्ग) आप चुप रहिए। आप AEW में जाकर विंबली में अपना मैच लड़िए। IMPACT Wrestling में जाकर मूस के खिलाफ स्पीयर vs स्पीयर मैच लड़ें, या NWA में आइए और मुझसे भिड़ें।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links