The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की कंपनी में वापसी की चर्चा जोरों पर है। पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने द ग्रेट वन की स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में संभावित वापसी पर बात की है। पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WWE दिग्गज 2023 में वापसी कर सकते हैं।द रॉक रेसलिंग मेगास्टार होने के साथ-साथ हॉलीवूड के बड़े एक्टर्स में भी शामिल हैं। पिछले एक दशक में वो बहुत ही कम रेसलिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। रोमन रेंस के WWE फेस बनने के बाद से फैंस लंबे समय से द रॉक और हेड ऑफ द टेबल के बीच ड्रीम मैच को देखना चाहते हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों की मानें तो कंपनी 2023 में होने वाले WrestleMania 39 में दोनों के बीच मैच बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो निश्चित ही यह इस दशक का सबसे बड़ा ड्रीम मैच होगा। Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws शो में बात करते हुए पूर्व चैंपियन EC3 ने बताया कि वो रोमन रेंस vs द रॉक देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझमें जो एक सच्चा फैन है, वह पूरी तरह से उनके साथ है क्योंकि जैसे कि अंकल विंस ने कहा था कि केवल एक व्यक्ति जो टॉप पर है, वो रोमन रेंस हैं। जो उनका सामना करने वाला होगा वो विरोधी निश्चित ही बहुत दिलचस्प होगा। उनके कारण मेरी भी दिलचस्पी इसमें (द रॉक के खिलाफ रोमन रेंस के मैच में) है।"फैंस के कारण WWE में वापसी करने के लिए मजबूर हो सकते हैं द रॉक39 साल के पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन EC3 के हिसाब से द रॉक रिंग में वापस आने से खुद को नहीं रोक पाएंगे, जहां लाखों लोग उनके लिए चीयर कर रहे होंगे। EC3 ने कहा,"यह रॉक के लिए क्या मायने रखता है? यह वो एक चीज़ है, जो यहां मायने रखती है लेकिन इसके लिए अपने शरीर, प्रोडक्शन कंपनी, फिल्म करियर और जो भी वो कर रहे हैं, उसे जोखिम में डालना सकारात्मक है। 80000 लोगों का एक साथ आपको चीयर करना, इससे अच्छा कोई भी एहसास नहीं हो सकता। इसलिए मुझे इसकी लत है।"अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस को WrestleMania 39 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच इस दशक का सबसे बड़ा ड्रीम मैच देखने मिलेगा या नहीं।WrestlePurists@WrestlePuristsThe idea of The Rock being at Royal Rumble & WrestleMania was talked about behind-the-scenesThe plans for the Mania main event need to be locked in by mid-JanOriginally the belief was that if his schedule allowed, Rock would do likely his last match at Mania vs Reigns- WON1711163WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।