पूर्व WWE Superstar ने किया चौंकाने वाला दावा, Roman Reigns और Brock Lesnar को लेकर भी कही बहुत बड़ी बात 

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं
पूर्व WWE सुपरस्टार ने Roman Reigns और Brock Lesnar को लेकर क्या कहा?

Enzo Amore: पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे (Enzo Amore) ने कहा है कि अगर कंपनी उन्हें, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) या रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ सैगमेंट में बुक कर देती है तो वो कंपनी को 4.0 रेटिंग दिलाने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि एंजो अमोरे WWE में 2012 से 2018 के बीच में नज़र आए थे। हालांकि कंपनी ने विवादित स्टार को केस में फंसने के बाद रिलीज कर दिया था।

हाल में ही पूर्व स्टार ने Busted Open पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्रोमो स्किल्स काफी अच्छी थी। इस दौरान अमोरो ने चौंकाने वाला दावा किया और कहा कि WWE ने उन्हें कभी भी ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ सैगमेंट में बुक नहीं किया है। एंजो ने कहा,

"मैं FCW और NXT में लोगों के आसपास ही घूमता रहता था। उन्होंने NXT में भी कभी मुझे किसी बड़े स्टार्स के साथ बुक नहीं किया क्योंकि वो जानते थे कि प्रोमो बैटल में मैं उनसे जीत जाऊंगा। उन्होंने कभी भी मुझे किसी मेजर स्टार के साथ बुक नहीं किया। अगर वो मुझे रोमन रेंस या ब्रॉक लैसनर के साथ बुक करते तो मैं उन्हें 3.0 रेटिंग या 4.0 रेटिंग ला कर देता। मैं उनके खिलाफ एक शानदार प्रोमो करता। मुझे नहीं पता है कि न्यू जापान प्रो रेसलिंग में मुझे वो मौका मिलेगा या नहीं लेकिन अगर वो मौका मिलता है तो मैं वहां पर भी बड़ा धमाका करूंगा।"

WWE में एंजो अमोरो ने कब लड़ा था अपना आखिरी मैच?

आपको बता दें कि एंजो अमोरो ने बिग कैस के साथ WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। दोनों स्टार्स की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया था, लेकिन बाद में कंपनी ने दोनों को अलग करने का फैसला लिया। अमोरो ने फिर क्रूज़रवेट डिवीजन में हिस्सा लिया और वो चैंपियन बनने में भी कामयाब हुए।

हालांकि बाद में विवाद के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अमोरो ने कंपनी में अपना आखिरी मैच 8 जनवरी 2018 को Raw के एपिसोड में लड़ा था। यहां उन्हें काउंट आउट के जरिए सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर ने हराया था। इस बात की उम्मीद काफी ज्यादा कम है कि अमोरे की कंपनी में दोबारा वापसी होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now