WWE के पूर्व सुपरस्टार एरिक यंग (Eric Young) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई चीज़ों के बारे में बात की। इसी दौरान यंग ने बताया कि उन्हें 2020 में WWE से निकाले जाने पर कैसा लग रहा था। यंग ने लगभग 4 साल तक WWE में काम किया है। वो पहले NXT का हिस्सा थे जहां उन्होंने SAnitY फैक्शन की शुरुआत की थी।
WWE से रिलीज होने पर एरिक यंग ने दिया बड़ा बयान
एरिक यंग SAnitY फैक्शन के लीडर थे और उन्होंने अपने ग्रुप को सफलता दिलाई थी। हालांकि, मेन रोस्टर पर आने के बाद उनके फैक्शन ने बड़ा नाम नहीं बनाया और उन्हें बाद में अलग कर दिया गया। सभी सुपरस्टार्स अपनी अलग-अलग राह पर चले गए और एरिक यंग के सिंगल्स करियर की शुरुआत की।
इस सुपरस्टार के पास काफी टैलेंट था। इसके बावजूद उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई और वो लोअर-मिड कार्ड डिवीजन में नजर आने लगे। वो एक जॉबर की तरह काम कर रहे थे और जब WWE ने अपना रोस्टर छोटा करने का निर्णय लिया तो फिर एरिक को रिलीज किया गया।
यंग ने कुछ समय पहले WhatCulture Wrestling से बात करते हुए अपने WWE रिलीज को लेकर चर्चा की। उन्होंने इसी दौरान बताया कि उनका रिलीज होना लगभग तय था क्योंकि वो घर बैठकर पैसा कमा रहे थे। उन्होंने कहा,
"उन्होंने निर्णय लिया क्योंकि वो रोस्टर को छोटा करना चाहते थे। मैं परिस्थिति का शिकार था। मैं कुछ नहीं कर रहा था और सिर्फ घर पर बैठकर पैसे कमा रहा था। मुझे पता था कि यह चीज़ होने वाली है। मैं यह चीज़ बताना नहीं चाहता था लेकिन मुझे लगता है कि रिलीज होना मेरे लिए सरप्राइज नहीं था और मैं कर्म में विश्वास रखता हूँ। मैंने मेरे हाथ पर इसका टैटू भी कराया हुआ है। मैं वहीं हूँ जहां मुझे होना चाहिए था।"
WWE से अप्रैल 2020 में रिलीज होने के बाद एक बार फिर एरिक यंग ने IMPACT Wrestling में वापसी की। उन्होंने आते ही नए लुक के साथ टॉप वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से वो अपने पुराने प्रमोशन में ही काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।