पूर्व WWE स्टार ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके चौंकाया, 9 साल पहले लड़ा था आखिरी मैच

WWE, Ezekiel Jackson,
क्या इजेक्यूल जैक्सन WWE में वापसी करेंगे? (Photo: WWE.com)

Ezekiel Jackson Body Transformation: पूर्व WWE स्टार ने हाल ही में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए चौंका दिया। बता दें, इस स्टार ने काफी समय से रेसलिंग से दूरी बना रखी है और उन्होंने अपना आखिरी मैच 9 साल पहले लड़ा था। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि इजेक्यूल जैक्सन (Ezekiel Jackson) हैं। उन्होंने साल 2007 से लेकर 2014 तक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म किया था। जैक्सन जब तक WWE का हिस्सा थे तो उन्हें मिड कार्ड स्टार के रूप में बेहतरीन बुकिंग दी गई थी। उन्हें हमेशा उस आखिरी सुपरस्टार के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने ECW चैंपियनशिप जीती थी।

Ad

इजेक्यूल जैक्सन ने हाल ही में जिम से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए रेसलिंग जगत में सनसनी फैला दी। जैक्सन मौजूदा समय में 46 साल के हैं लेकिन वो अभी भी बेहतरीन शेप में हैं। उन्होंने हाल ही में X पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो तगड़े शेप में नज़र आ रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि उन्होंने जिम में जमकर पसीना बहाया है। इजेक्यूल खुलासा कर चुके हैं कि उनका वजन 315 पाउंड करीब 142 किलो है। आप नीचे पूर्व ECW चैंपियन की तस्वीर देख सकते हैं।

Ad

इजेक्यूल जैक्सन ने अपने WWE रन के दौरान ECW चैंपियनशिप जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

16 फरवरी 2010 को इजेक्यूल जैक्सन ने क्रिश्चियन को हराकर ECW चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, ECW ब्रांड के खत्म होने की वजह से जैक्सन के टाइटल जीतने के तुरंत बाद इसे रिटायर कर दिया गया। इजेक्यूल ने PWMania को दिए एक इंटरव्यू में ECW चैंपियनशिप जीत के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा,

"यह मुझे फ्यूचर के लिए पॉजिटिव दिखाने के लिए किया गया था। इस बारे में मेरे साथ बैठकर कोई बातचीत नहीं की गई थी। वो कुछ ही लोगों के साथ ऐसा करते हैं। कुछ ही लोग हैं जिनके पूरे करियर के लिए प्लान बनाया जाता है। वहीं, मिड लेवल और लोअर लेवल के रेसलर्स को आकर परफॉर्म करना पड़ता है। आपको काम करना पड़ता है और उम्मीद लगानी पड़ती है कि आपको फैंस से पहचान और इज्जत मिल सके चाहे वो आपको प्यार करते हैं या नफरत करते हैं।"
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications