Fandango: पूर्व WWE सुपरस्टार फैन्डैंगो (Fandango) ने हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। 2021 में WWE से रिलीज होने के बाद वो लगातार इंडिपेंडेंट सीन पर नज़र आ रहे थे और कुछ मौकों पर Impact Wrestling में भी काम किया था। हालांकि, अब इस कंपनी के साथ वो आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट में हैं।PWInsider के माइक जॉनसन ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट द्वारा इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि WWE में फैन्डैंगो नाम से मशहूर डर्टी डैंगो ने Impact Wrestling के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। देखा जाए तो Impact Wrestling अब धीरे-धीरे अपने रोस्टर को पहले के मुकाबले मजबूत करते जा रहा है।𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversPWInsider has confirmed that Dirty Dango (Fandango) has officially signed with #ImpactWrestling! 🏼84270PWInsider has confirmed that Dirty Dango (Fandango) has officially signed with #ImpactWrestling! 🙌🏼 https://t.co/oucSAmzRnpइसके पहले भी कई पूर्व WWE रेसलर्स को उन्होंने साइन किया है और अब फैन्डैंगो का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। आपको बता दें कि डर्टी डैंगो ने Bound of Flory 2022 में अपना Impact Wrestling डेब्यू किया था।वो उस समय आधिकारिक तौर पर कंपनी के साथ जुड़े हुए नहीं थे। हालांकि, अब वो पूरी तरह से इस प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आ चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब पूर्व WWE NXT टैग टीम चैंपियन लगातार Impact Wrestling के शोज़ का हिस्सा बनेंगे। यह उनके सभी फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।WrestleWorld@ItsWrestleWorldDirty Dango, formerly Fandango of WWE, has been signed by IMPACT Wrestling. #IMPACTWrestling #IMPACTonAXSTV #DirtyDango #WWE #AEW61Dirty Dango, formerly Fandango of WWE, has been signed by IMPACT Wrestling. #IMPACTWrestling #IMPACTonAXSTV #DirtyDango #WWE #AEW https://t.co/s8gmXt2ZiYWWE में फैन्डैंगो का सफर उतना खास साबित नहीं हुआ था2006 में WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड Deep South Wrestling में फैन्डैंगो का डेब्यू हुआ था। इसके बाद उन्होंने FCW और NXT में भी सालों तक काम किया था। अक्टूबर 2013 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था और इसके बाद से उन्होंने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया। पहले वो डांसर के तौर पर नज़र आते थे और बाद में उन्होंने कैरेक्टर्स में बदलाव भी किए।टाइलर ब्रीज़ के साथ उनका टैग टीम में काम फैंस को बहुत पसंद आया था। साल 2018 के अंत में दोनों को NXT में भेजा गया था और वो सालों तक वहां नज़र आए। हालांकि, जून 2021 में दोनों को कंपनी ने रिलीज कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।