पूर्व Superstar ने खास मौके पर WWE दिग्गज John Cena की तरह नज़र आने की जताई इच्छा, फैंस को देंगे सरप्राइज?

जॉन सीना इस समय WWE में नहीं नजर आ रहे हैं
जॉन सीना इस समय WWE में नहीं नजर आ रहे हैं

John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार फ्रेड रॉसर (डैरेन यंग) इस समय New Japan Pro-Wrestling का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो हैलोवीन के दौरान न्यू जापान प्रो-रेसलिंग इवेंट में जॉन सीना (John Cena) बनकर जाना चाहते हैं।

बता दें कि फ्रेड रॉसर काफी समय तक WWE का हिस्सा भी रहे हैं। इस दौरान उनका नाम डैरेन यंग था। वो WWE में टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। इसके अलावा वो नेक्सस ग्रुप का भी हिस्सा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अलग स्किन कलर होने के बाद भी उनकी तुलना जॉन सीना से होती थी क्योंकि उनका फेस दिग्गज से मिलता था।

पूर्व WWE स्टार फ्रेड रॉसर 'ब्लैक जॉन सीना' बनाना चाहते हैं

हाल में ही फ्रेड रॉसर ने Insiders Edge: A Pro Wrestling पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि न्यूयॉर्क में होने वाले NJPW के हैलोवीन शो में वो 'ब्लैक जॉन सीना' के रूप में नज़र आ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता है कि ये आईडिया कहा से आया है, लेकिन मेरा 'ब्लैक जॉन सीना' बनना सच में फनी है। NJPW का इवेंट न्यूयॉर्क में होने जा रहा है। ये एक हैलोवीन शो होगा। मैं इस शो में 'ब्लैक जॉन सीना' बनना चाहता हूं। हम देखेंगे कि शो कैसा जाएगा, लेकिन मैं अभी भी इसी बारे में ही सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि हैलोवीन के टाइम पर मैं 'ब्लैक जॉन सीना' बन सकता हूं लेकिन यह मेरी शर्तों पर होगा। यह मेरा खुद का वर्जन होगा। हालांकि, देखते हैं कि मैं इसे कर पाता हूं या नहीं।"
Darren Young/Fred Rosser clicking on the black John Cena trend: https://t.co/s0NogQFaiv

बता दें कि WWE से रिलीज होने के बाद फ्रेड रॉसर ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। वो इस समय NJPW का हिस्सा हैं और वो यहां स्ट्रॉन्ग ओपनवेट चैंपियन भी हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कैसे 'ब्लैक जॉन सीना' बन पाते हैं। इसे लेकर फैंस भी अब काफी ज्यादा उत्साहित हैं और देखना होगा कि वो सरप्राइज देंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment