WWE के पूर्व चैंपियन ने दुनिया को कहा अलविदा, रेसलिंग जगत में शोक की लहर; 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

WWE, Gran Hamada,
ग्रैन हमाडा रेसलिंग जगत पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें (Photo: WWE.com)

Gran Hamada Passed Away: WWE के पूर्व चैंपियन ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दिवंगत रेसलर का नाम ग्रैन हमाडा (Gran Hamada) है जिन्होंने अपने करियर के दौरान रेसलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया था। ग्रैन के निधन की खबर सामने आने के बाद रेसलिंग जगत में शोक की लहर फैल चुकी है। बता दें, हमाडा का करियर 3 दशक लंबा रहा था और वो अपने करियर के दौरान WWF (WWE) के अलावा NJPW, ECW जैसे कई रेसलिंग प्रमोशंस में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने शानदार करियर के बाद साल 2018 में इन-रिंग कम्पटीशन से आखिरकार संन्यास ले लिया था।

Ad

ग्रैन हमाडा अपने करियर के दौरान WWF लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप, NWA मिडिलवेट चैंपियनशिप और WWF इंटरकॉन्टिनेंटल टैग टीम चैंपियनशिप जैसे टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे। उन्हें ECW के सबसे पहले प्रीमियम लाइव इवेंट Barely Legal में लड़े गए टैग टीम मैच के लिए जाना जाता है। इस इवेंट में उन्होंने ग्रेट सासुके और मसाटो याकूसिजी के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में टाका मिचीनोकू, डिक टोगो और मेंस ट्योह का सामना किया था। बता दें, ग्रैन हमाडा ने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और अभी तक उनके निधन के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रैन ने निधन से पहले अपना आखिरी वक्त पोटोसाइन कैप्टल में गुजारा और उन्हें हमेशा मेक्सिकन रेसलिंग के लैजेंड के रूप में जाना जाएगा।

Ad

WWE के पूर्व चैंपियन ग्रैन हमाडा की बेटियां उनकी विरासत आगे बढ़ा रही हैं

पूर्व WWE सुपरस्टार ग्रैन हमाडा ने रेसलिंग जगत में अपनी छाप छोड़ी थी। ग्रैन की बेटियों ने भी उनसे प्रेरणा ली। यही कारण है कि हमाडा की बेटियां उनके नक्शे-कदम पर चलकर रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बन चुकी हैं और कई सालों से अपने पिता की विरासत आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। ग्रैन हमाडा की दोनों बेटियों के नाम शोशिटल और अयाको है। शोशिटल ने अपने रेसलिंग करियर के दौरान ज्यादातर मेक्सिको में परफॉर्म किया और वो जापान में भी खास मौकों पर फाइट करती हुई दिखाई दीं। वहीं, अयाको अपने 20 साल लंबे करियर के दौरान TNA समेत कई रेसलिंग कंपनियों में परफॉर्म करती हुई दिखाई दीं।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications