TMZ Sports ने खबर दी कि बुधवार सुबह ग्रैंडमास्टर सैक्से के नाम से मश्हूर पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन क्रिस्टोफर को टैनेसी के मेमफिस में गिरफ्तार किया गया। क्रिस्टोफर WWE हॉल ऑफ़ फेमर जैरी "द किंग" लॉलर के बेटे हैं। 1997 से 2001 के एटिट्यूड एरा के दौरान क्रिस्टोफर WWE के साथ जुड़े रहे। ब्रायन आखिरी बार 2014 में NXT के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे, जहाँ टू कूल, एस्सेंशन से हार गई थी। 46 वर्षीय क्रिस्टोफर को होटल का बिल ना चुकाने के कारण गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि क्रिस्टोफर होटल हैम्पटन इन में ठहरे थे और वहां से बिना बिल चुकाए जाने की कोशिश कर रहे थे। क्रिस्टोफर को 'थेफ़्ट ऑफ़ सर्विसिज़' के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि $802 का बिल चुकता करने के लिए उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया था, जिसमे पर्याप्य धन संख्या नहीं थी। TMZ ने बताया कि बुरे आचरण और पुलिस अफसर से बुरे व्यवहार के चलते क्रिस्टोफर 2009 में भी 3 बार गिरफ्तार हो चुके हैं। क्रिस्टोफर को स्कॉटी टू हॉटी के साथ अपनी टैग टीम के लिए भी जाना जाता है जिसका नाम टू कूल था। रिकिशी के साथ मिलकर ये ग्रुप अपनी हर जीत के बाद डांस करने के लिए मशहूर था। स्कॉटी के साथ ही 'टू कूल' ने 2000 में होने वाले WWE रॉ एडिशन में अपनी पहली टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी, जिसमे उन्होंने 'ऐज और क्रिश्चियन' की जोड़ी को हराया था। बहरहाल, केवल 27 दिन बाद 'ऐज और क्रिश्चियन' की जोड़ी ने टाइटल फिर से अपने नाम कर किया था। अब अगले कुछ महीनों में कोर्ट की तारीख पड़ सकती है जिसमें क्रिस्टोफर अपनी अपील पेश कर सकते हैं। लेखक- जैरेमी बैनेट, अनुवादक- उदित