पूर्व WWE सुपरस्टार की रिंग में वापसी का हुआ ऐलान, 19 साल पहले लड़ा था आखिरी मैच; अब इस शो का हिस्सा बनकर बिखेरेंगे जलवा

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार की रिंग में वापसी का ऐलान (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार की रिंग में वापसी का ऐलान (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Returns to Ring After 19 Years: पूर्व WWE सुपरस्टार हीरोको सुजुकी (Hiroko Suzuki) की आखिर रिंग में वापसी होने वाली है। वो एक बड़े मैच का हिस्सा बनेंगी। वो आखिरी बार रिंग में 19 साल पहले नज़र आई थीं और अब उन्हें दोबारा एक्शन में देखना काफी ज्यादा खास होगा। हीरोको सुजुकी नाम से कई रुथलेस अग्रेशन एरा के फैंस परिचित होंगे।

हीरोको ने WWE में उस एरा में काम करते हुए काफी नाम बनाया। उन्हें टोरी विल्सन के साथ अपनी दुश्मनी के लिए याद रखा जाता है। इसके अलावा वो कई अन्य स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं। इसके अलावा हीरोको ने अपने पति केन्ज़ो सुजुकी और रैने डुप्री की टैग टीम जोड़ी की मैनेजर के रूप में भी काम किया था। हीरोको सुजुकी को जुलाई 2005 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद भी उन्होंने कई अन्य प्रमोशन में काम किया।

25 दिसंबर 2005 को आखिरी बार वो रिंग में नज़र आई थीं, जहां उन्होंने मिक्स्ड टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में उन्होंने अपने पति के साथ काम किया था। इसके बाद से वो पूरी तरह से रिंग से दूर हैं। हीरोको अब 19 साल बाद दोबारा रिंग में वापसी करके जलवा बिखेरने वाली हैं। वो Southern Honor Wrestling के RumbleJack इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। यह एक तरह से Royal Rumble की तरह होता है। इस शो में कई अन्य स्टार्स जैसे क्यूटी मार्शल और CT Keys नज़र आएंगे।

यह देखना रोचक रहेगा कि वो सिर्फ एक ही बार रिंग में लड़ने के लिए वापसी कर रही हैं या फिर लगातार हर अंतराल में लड़ती हुई नज़र आएंगी।


WWE करियर के अंत के बाद भी हीरोको सुजुकी एक्टिव हैं

रेसलिंग करियर का 2006 के शुरुआत समय में अंत करने के बाद पूर्व WWE स्टार हीरोको सुजुकी ने अपने पति को मैनेज करना जारी रखा और इसके बाद उनके खिलाफ हो गईं। रिंग में भले ही हीरोको इतने सालों से नज़र नहीं आई हैं लेकिन वो अन्य चीज़ों में काफी एक्टिव हैं। 2015 में वो फुनाबाशी शहर के काउंसिल का हिस्सा बन गई थीं। उनका रेसलिंग जगत में दोबारा कदम रखना सही मायने में बहुत रोचक रहने वाला है।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now