अगस्त महीने में रिटायरमेंट से वापिस आ रहे हैं सैंटिनो मरैला

पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैंटिनो मरैला अगले महीने रिटायरमेंट से बाहर आने वाले हैं। Destiny World Wrestling सैंटिनो मरैलो को उनके आखिरी मैच के लिए प्रमोट कर रही है। ये मैच 27 अगस्त को सैंटिनो की बैटल आर्ट्स एकेडमी में होगा। मैच के लिए स्लोगन इस्तेमाल किया हुआ है "WWE छोड़ने के 4 साल बाद आखिरी मैच के लिए होगी वापसी"। सैंटिनो मरैला ने 2007 में इटली में हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान अपना डैब्यू किया था। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उमागा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए मरैला क्राउडे के बीच से एक फैन बनकर आए। उन्होंने बॉबी लैश्ली की मदद से उमागा को हराया दिया। जुलाई 2014 में WWE से सैंटिनो मरैला ने रिटायरमेंट ले ली क्योंकि काफी सारी गर्दन की चोट से परेशान चल रहे थे। 2016 में WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने से पहले उन्होंने कई छोटे- मोटे रोल किए। मेजर ने अपनी चोट को ठीक करवाने के किए गए ऑपरेशन को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था, "मेरी हेल्थ बहुत अच्छी है। मैंने अभी अपनी लॉअर बैक पर लेजर लाइट थेरेपी कराई है और अब मेरी कमर ठीक होने के बाद मुझे लग रहा है, जैसे 20 साल का हो गया हूं। मैंने अपनी गर्दन पर भी सर्जरी कराई है और अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।" रिपोर्ट के मुताबिक, सैंटिनो मरैला 27 अगस्त को इवेंट में नजर आएंगे। इससे पहले डैस्टिनी वर्ल्ड रैसलिंग ने उनकी अपीयरेंस के लिए 25 अगस्त को कनाडा के हैलीफैक्स में इवेंट रखा है। आपको बता दें कि सैंटिनो मरैला का पूरा नाम एंथनी करैली है। 43 साल के सैंटिनो मरैला ने कनाडा की मार्शल ऑर्ट्स और प्रोफेशनल रैसलिंग ट्रेनिंग सैंटर बैटल आर्ट्स एकेडमी संस्थापक हैं। WWE में अपने 11 साल के करियर में सैंटिनो मरैला WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियन और टैग टीम चैंपियन बने। मरैला अपने फिनिशिंग कोबरा के लिए काफी फेमस थे। उनका फिनिशर कोबरा WWE इतिहास के सबसे बेकार फिनिशर्स में से एक था।