पूर्व Superstar ने WWE से नफरत होने के बावजूद वापसी करने की जताई इच्छा, शर्त सामने रखते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE में वापसी के लिए जॉन मॉरिसन तैयार हैं
WWE में वापसी के लिए जॉन मॉरिसन तैयार हैं

John Morrison: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन (John Morrison) कंपनी में वापसी के लिए तैयार हैं। The MMA Hour के एरियल हेलवानी (Ariel Helwani) को पूर्व टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WWE में वापसी को लेकर बात की और यह भी बताया कि वो WWE को उतना पसंद नहीं करते हैं।

Ad

उन्होंने कहा,

"मुझे उस जगह (WWE) से नफरत है। हालांकि, अगर वो मुझे बुलाएंगे, तो मैं वापस जाऊंगा। मैं उस जगह से नफरत क्यों करता हूँ? क्योंकि यह मेरा सपना है। मैंने WWE को बचपन से देखा है और अब आप वहां जाकर अपने सपने को जीना चाहते हैं लेकिन आपने जो सपने में करने का सोचा था, आप उससे काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ कर रहे हैं। यह मेरा अनुभव है। यह सभी के लिए नहीं है। मैंने जरूर मजाक बनाने के लिए नफरत वाली बात निकाली लेकिन जरूर मैं वापस जाना पसंद करूंगा। मैंने राह खत्म करने की कोशिश नहीं की है। मुझे वहां का रोस्टर पसंद है। मैं वहां कई लोगों को पसंद करता हूँ।"
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार John Morrison ने रखी बड़ी शर्त

जॉन मॉरिसन ने बताया कि वो विंस मैकमैहन और टोनी खान दोनों को पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने यह चीज़ सामने रखी कि अगर उनके लिए कंपनी के पास अच्छे प्लान्स नहीं हुए, तो वो वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे AEW रोस्टर और टोनी खान दोनों पसंद है। मुझे विंस मैकमैहन भी काफी पसंद हैं। मुझे प्रोफेशनल रेसलिंग में अच्छा दिमाग रखने वाले लोग बढ़िया लगते हैं। अब मैं जिस भी कंपनी में जाऊंगा, मैं वहां के इन-चार्ज, भले ही वो विंस मैकमैहन, टोनी खान या WWE-UFC मर्जर के ऑफिशियल, निक खान या कोई और हो, मैं उनसे सीधा पूछूंगा कि उन्होंने मेरे लिए क्या प्लान किया है। उम्मीद है कि वो ईमानदारी से जवाब देंगे। अगर मुझे प्लान्स पसंद नहीं आते हैं, तो फिर मैं शायद उस कंपनी में नहीं जाऊंगा। अगर मुझे चीज़ें पसंद आई, तो मैं जरूर जाऊंगा। इस समय मेरे लिए यह पैसे से ज्यादा जरुरी है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications