WWE से निकाले गए Superstar ने कंपनी में वापसी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, फैंस के लिए बुरी खबर?

WWE सुपरस्टार द मिज़ और जॉन मॉरिसन
WWE सुपरस्टार द मिज़ और जॉन मॉरिसन

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन (John Morrison) उर्फ जॉन हेनीगन (John Hennigan) ने हाल ही में कंपनी में संभावित वापसी को लेकर बात की। बता दें, 8 साल की अनुपस्थिति के बाद जॉन मॉरिसन ने साल 2019 में WWE में वापसी करते हुए द मिज़ (The Miz) के साथ टीम बनाई थी। यह जोड़ी रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) & बैड बनी (Bad Bunny) के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ती हुई भी दिखाई दी थी।

Five Dives. A great trick training hack is finding a place (like #JoiningAllMovement) to keep your skills sharp without landing on hard surfaces. High Intensity ✅ Low Impact ✅ https://t.co/oObzwWOY9G

इसके बाद द मिज़ ने अगस्त 2021 में जॉन मॉरिसन को धोखा दे दिया था। हालांकि, द मिज़ के रिएलटी शो जॉइन करने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिल पाया था लेकिन आखिरकार मॉरिसन को नंवबर 2021 में रिलीज कर दिया गया था। जॉन मॉरिसन ने हाल ही में The Wrestling Perspective पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए WWE में वापसी करने से ज्यादा ड्रीम मैच लड़ना मायने रखता है।

जॉन मॉरिसन ने कहा-

"जब मैंने छोड़ा था, यह पहली बार था। मेरा वापस जाने का लक्ष्य नहीं था, मेरे दिमाग में था कि मैं एक दिन वापस जाउंगा। अब मेरा WWE में वापसी करने का कोई इरादा नहीं है। कुछ कारणों से ऐसा हो सकता है। कुछ ड्रीम मैच लड़ने के मौके जो कि अभी तक संभव नहीं हो पाए हैं। कौन जानता है? कैनी ओमेगा, जॉन मोक्सली, कोटा इबुशी जैसे लोगों के खिलाफ।"

जॉन मॉरिसन WWE के बाहर MLW नेशनल ओपनवेट चैंपियन बने हुए हैं

The NEW MLW power couple!John Hennigan is the new MLW National Openweight Champion! @TheRealMorrison @thetayavalkyrie #MLWUnderground https://t.co/dp19DNot02

जॉन मॉरिसन इस वक्त MLW नेशनल ओपनवेट चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने 7 जनवरी 2023 को फिलाडेल्फिया में ब्लड & थंडर में डेवी रिचर्ड्स को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। बता दें, यह जॉन मॉरिसन का MLW में रिटर्न मैच भी था।

जॉन मॉरिसन MLW के अलावा Lucha Libre AAA Worldwide और World Series Wrestling में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा जॉन मॉरिसन AEW में भी कुछ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और वो Owen Hart टूर्नामेंट का भी हिस्सा थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment