WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार जॉय जियोवानी (Joy Giovanni) ने हाल ही में कंपनी में अपनी वापसी को लेकर बात की। बता दें, डिवा सर्च कम्पटीशन में हिस्सा लेने के बाद जियोवानी ने साल 2004 में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रेसलिंग प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जॉय जियोवानी ने करीब एक साल तक WWE में परफॉर्म किया था और इसके बाद जुलाई 2005 में उन्हें कई दूसरे इन-रिंग कम्पटीटर्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया था।Ring The Belle को दिए हालिया इंटरव्यू में जॉन जियोवानी ने WWE में अपनी वापसी के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"मैं नहीं जानती हूं, कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन शायद नहीं। मैं एक कैमियो कर सकती हूं। लेकिन मेरे लिए मैच लड़ना? हमें ईमानदारी से बात करनी चाहिए। मैं कुछ दिन पहले ही 45 साल की हुई हूं। मैंने 10 सालों से रेसलिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। इसलिए मुझे नहीं पता है, कौन मेरी वापसी देखना चाहता है? कोई भी ऐसा नहीं चाहता है। मुझे नहीं लगता है।"WWE WrestleMania 25 में जॉय जियोवानी ने एक मैच के लिए वापसी की थी View this post on Instagram Instagram PostWWE द्वारा रिलीज के 4 साल बाद जॉय जियोवानी ने साल 2009 में एक मैच के लिए रिंग में वापसी की थी। उन्होंने WrestleMania 25 में 25-डिवा बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था और इस मैच के विजेता को पहली मिस WrestleMania चुना जाना था। Ring The Belle को दिए इंटरव्यू में जियोवानी ने बताया कि उन्होंने खुद इस मैच में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी।जॉय जियोवानी ने कहा-"यह मेरा इन-रिंग डेब्यू था लेकिन मैंने इस मैच के लिए तैयारी नहीं की थी। मैं जानती हूं कि यह पागलपन है। मुझे नहीं लगता है कि तैयारी करने जैसा कुछ था। मुझे सैंटिनो मरैला द्वारा रिंग से बाहर कर दिया गया था। खुद की कॉस्टयूम तैयार करने के अलावा इस मैच की तैयारी करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।