John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार JTG ने हाल ही में उस घटना को याद किया जब लॉकर रूम में जॉन सीना (John Cena) द्वारा मजाक उड़ाए जाने के एक दिन बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। साल 2007 में JTG और शैड गैस्पर्ड (Shad Gaspard) WWE में लांस केड (Lance Cade) और ट्रेवर मर्डोक (Trevor Murdoch) के साथ फिउड में थे। उस वक्त दोनों टीमों के बीच असल जिंदगी में बैकस्टेज हीट भी थी।बता दें, इस फिउड के दौरान हुए एक टैग टीम मैच में रेफरी ने JTG और शैड गैस्पर्ड के साथ प्रैंक किया था। इस मैच के दौरान JTG को रिंग के बाहर फेंक दिया गया था और प्लान के मुताबिक JTG 10 काउंट से पहले रिंग में एंट्री करने वाले थे। हालांकि, रेफरी ने काफी तेजी से काउंट करते हुए लांस केड & ट्रेवर मर्डोक को मैच का विजेता घोषित कर दिया था।Wrestling with Rip Rogers को दिए हालिया इंटरव्यू में JTG ने इस मैच में मिली हार के बारे में बात करते हुए कहा-"हार के बाद चैड ने रेफरी पर गुस्सा निकाला था। मैंने भी इस चीज़ में उनका साथ दिया था और चैड हद से आगे बढ़ गए थे। उन्होंने रेफरी की बेल्ट लेकर उसकी नीलामी कर दी थी। हमलोग अपने कैरेक्टर में थे लेकिन हम ऑफ-स्क्रिप्ट चले गए थे।"JTG ने आगे कहा-"बैकस्टेज जाने के बाद हमें बैरी विंडहैम द्वारा सजा दी गई थी। वो उस वक्त हमारे एजेंट थे। इसके बाद जॉन सीना ने लॉकर रूम के सामने हमारा मजाक उड़ाया था। जॉन लॉरिनेटिस ने भी हमे काफी भला-बुरा कहा था और इसके अगले दिन हमें रिलीज कर दिया गया था।"क्या JTG की WWE में वापसी होगी? View this post on Instagram Instagram Postसाल 2007 में रिलीज के कुछ महीने बाद ही JTG और शैड गैस्पर्ड की WWE में वापसी हो गई थी। साल 2010 में यह टीम टूट गई थी और JTG के कंपनी में सिंगल्स कम्पटीटर के रूप में 4 साल बिताने के बाद साल 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।JTG ने पिछले साल Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में WWE में वापसी के बारे में बात करते हुए कहा था-"यह केवल समय बताएगा, यह मेरे हाथ में नहीं है। मुझे लगता है कि सभी मेरी WWE रिंग में वापसी चाहते हैं। मुझे WWE में वापसी करने पर खुशी होगी। मैं वापसी करने के लिए पूरी तरह फिट हूं और मुझे कोई इंजरी नहीं है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।