John Cena: WWE में एक दौर था जब जॉन सीना (John Cena) अपने करियर के चरम पर थे और उन्हें हरा पाना लगभग असंभव प्रतीत होता था। मगर उस समय ऐसे भी कई रेसलर्स रहे, जो उन्हें पिन करने में सफल रहे थे। इस लिस्ट में जस्टिन गेब्रियल (Justin Gabriel) का भी नाम शामिल रहा।
अब PWMania.com को दिए इंटरव्यू में जस्टिन गेब्रियल ने कहा कि उनके लिए John Cena को कई बार पिन करना आनंदमयी अनुभव रहा। उन्होंने कहा:
"हां, उन्हें हराना अच्छा अनुभव रहा और शायद मैंने एक से ज्यादा बार उन्हें पिन किया था। उस समय लगातार 6 महीनों तक लाइव इवेंट्स में कई बार ऐसा हुआ। मुझे स्टोरीलाइन को राइट करने और जॉन के साथ काम करने का अवसर भी मिला, जो बहुत अच्छा अनुभव रहा। उनके बारे में लोग कुछ भी कहें, लेकिन वो अपने काम में महारत रखते हैं। वो इस बिजनेस को अच्छे से समझते हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके साथ काम करना सम्मान की बात रही।"
कंपनी ने गेब्रियल को साल 2015 में रिलीज़ कर दिया था। वो उसके बाद कई प्रमोशंस में काम कर चुके हैं, जिनमें उनका IMPACT Wrestling और Ring of Honor में काम अच्छा रहा लेकिन वो WWE छोड़ने के बाद कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं।
दक्षिण अफ्रीकी होने के कारण Justin Gabriel WWE में John Cena को पिन कर पाए?
WWE पूरी दुनिया के रेसलर्स को अपने साथ जुड़ने का अवसर देती रहती है। मौजूदा समय में शेमस, ड्रू मैकइंटायर और ओस्का जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय लेवल के सुपरस्टार्स प्रमोशन में काम कर रहे हैं। जस्टिन गेब्रियल ने उसी इंटरव्यू में कहा कि वो शायद कई अन्य लोगों से ज्यादा काबिल रेसलर थे, जिसकी वजह से उन्हें John Cena को पिन करने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा:
"मैं नहीं जानता कि मुझे जॉन सीना के खिलाफ इतने मैच क्यों मिले। ऐसा शायद इसलिए हुआ कि मैं अपने ग्रुप में अधिकांश लोगों से बेहतर रेसलर था। उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव था। मैं दक्षिण अफ्रीका से संबंध रखता हूं और शायद यहां जगह बनाने वाला एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी रेसलर रहा। मुझे बचपन में मां बताया करती थीं कि दक्षिण अफ्रीका से कोई रेसलर यहां नहीं पहुंच पाया है। मैं खुद से कहता कि, 'तो मैं ऐसा करने वाला पहला रेसलर बनूंगा।' अब दक्षिण अफ्रीका में प्रो रेसलिंग बिजनेस बहुत फैल चुका है और ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।