पूर्व WWE सुपरस्टार जस्टिन गेब्रियाल ने Wrestling Epicenter से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे हाल में बेस जंपिंग एक्सिडेंट की वजह से उन्हें अब 6 से 12 महीनों तक का एक्शन मिस करना पडे़गा। गेब्रियाल ने इसके अलावा अपने ब्रोकन एंकल के बारे में बताया और यह भी कहा कि कैसे उस हादसे के कारण उनकी उंगली भी जड़ से अलग हो गई।
जस्टिन गेब्रियल जिनका की असली नाम पॉल जूनियर हैं, वो WWE में 2008 से लेकर 2015 तक रहे, जिसके बाद 36 वर्षीय स्टार ने इंडिपेंडेंट सर्केट में पीजे ब्लैक के नाम से लड़ना शुरू कर दिया। जस्टिन गेब्रियल को उनकी हाई फ़्लाइंग रैसलिंग के लिए सिर्फ WWE में ही नहीं, बल्कि वो इसके लिए इंडी में भी काफी फेमस हैं। हाई फ़्लाइंग के लिए प्यार की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इस रैसलर ने बेस जम्पिंग अनुभव के लिए 320 फुट से जम्प लगाई।
उसके बाद गेब्रियल ने कहा कि इन चोटों को ठीक होने में 6 से 8 महीनों का समय लग जाएगा। गेब्रियल उम्मीद कर रहे होंगे कि वो जल्द ही ठीक होकर रिंग में वापसी करे। जस्टिन गेब्रियल इस समय इंडिपेंडेंट सर्केट में काम कर रहे हैं और वो ज्यादातर लूचा अंडरग्राउंड में ही पीजे ब्लैक के नाम से लड़ते हुए नज़र आते हैं।