WWE से निकाले गए दो फेमस Superstars ने की शादी, यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो

किलर क्रॉस और स्कार्लेट ने की शादी
किलर क्रॉस और स्कार्लेट ने की शादी

पूर्व WWE सुपरस्टार्स किलर क्रॉस (Killer Kross) ने हाल ही में लंबे समय से पार्टनर रहने वाली स्कार्लेट (Scarlett) के साथ शादी की है। क्रॉस ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है। इस जोड़े ने 2020 की शुरुआत में WWE में आने के लिए इम्पैक्ट रेसलिंग (IMPACT Wrestling) को छोड़ा था। उसी साल अप्रैल में उनका NXT डेब्यू हुआ था। कीथ ली (Keith Lee) को हराते हुए कैरियन क्रॉस ने NXT चैंपियनशिप जीती थी।

youtube-cover

हालांकि, उसी मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण वह महीनों तक टीवी से दूर रहे थे। दिसंबर में उन्होंने वापसी की थी और फिन बैलर को हराते हुए दोबारा NXT टाइटल जीता था। इस पूरे समय में स्कार्लेट ने एक भी मैच नहीं लड़ा था और वह क्रॉस के मैनेजर की भूमिका में थीं। वह क्रॉस के गिमिक का अहम हिस्सा थीं। RAW में जैफ हार्डी के खिलाफ हार से मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद क्रॉस को दोबारा कंपनी में पैर जमाने का मौका नहीं मिला। उन्हें और स्कार्लेट को नवंबर 2021 में कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।

WWE से निकाले जाने के बाद से क्या कर रहे हैं कैरियन क्रॉस

WWE के 90 दिनों तक किसी अन्य प्रमोशन में नहीं लड़ने के क्लॉज की समाप्ति के बाद किलर क्रॉस ने वापस इंडिपेंडेंट सर्किट में उपस्थिति दर्ज कराई और फ्यूचर स्टार्स ऑफ रेसलिंग में मैच लड़ा। इसके अलावा उन्होंने मेजर लीग रेसलिंग में भी काम किया। इसी प्रमोशन पर उन्होंने WWE ज्वाइन करने से पहले भी मैच लड़ा था।

पूर्व NXT चैंपियन ने EC3 और ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रमोशन में भी मैच लड़ा था। किलर क्रॉस ने अपना न्यू जापान प्रो रेसलिंग डेब्यू भी कर लिया है। 01 अप्रैल को उन्होंने लोन स्टार शूटआउट इवेंट में मैच लड़ा था, लेकिन उन्हें मिनोरु सुजुकी के खिलाफ हार झेलना पड़ी थी। अपनी शादी से पहले भी उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में कुछ काम किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now