पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे टैलेंटेड होने साथ-साथ काफी विवादित सुपरस्टार भी रहे। WWE में रहते हुए आए दिनों उनके बारे में कोई न कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है, फिर चाहे खबर अच्छी हो या बुरी। रैसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके एंजो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
एंजो अमोरे को न्यू यॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन से धक्के मारकर बाहर कर दिया गया। दरअसल एंजो ने एयरप्लेन से जुड़े दिशा-निर्देशों को नहीं माना। एंजो प्लेन में बैठकर वेपिंग (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का सेवन) कर रहे थे। अधिकारियों के कहने पर भी वह नहीं रुके, जिस वजह से उन्हें प्लेन से बाहर कर दिया गया। नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि एंजो कैसे अपना सामान निकालकर प्लेन से उतर रहे हैं।
एंजो अमोरे को सिर्फ प्लेन से उतारा गया है, उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। डेल्टा एयरलाइंस के एक अधिकारी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, "एक यात्री को दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से डेल्टा फ्लाइट 747, जो कि न्यू यॉर्क से लॉस एंजलिस जा रही थी, से उतारा गया।
आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए एंजो अमोरे पर रेप का आरोप लगाया था। खबर लोगों के सामने आने के बाद WWE ने एंजो अमोरे से किनारा कर लिया और उन्हें कंपनी से सस्पेंड कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा की गई जांच में एंजो पर किसी भी तरह के आरोप साबित नहीं हुए और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया लेकिन WWE ने उनका सस्पेंशन खत्म नहीं किया।
कम्पनी से रिलीज़ किए जाने के बाद एंजो ने म्यूजिक इंडस्ट्री का रुख किया है। उन्होंने थोड़े समय पहले अपना एक रैप सॉन्ग भी रिलीज़ किया था। अगस्त, 2018 में एंजो अमोरे ने रैसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें