AEW Dynamite में पूर्व WWE सुपरस्टार के धमाकेदार डेब्यू के बाद ट्विटर पर आई फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

पूर्व WWE सुपरस्टार काइल ओ'राइली ने AEW डेब्यू किया
पूर्व WWE सुपरस्टार काइल ओ'राइली ने AEW डेब्यू किया

WWE में सुपरस्टार्स के रिलीज़ होने का सिलसिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले ही काइल ओ'राइली (Kyle O'Reilly) कंपनी छोड़ कर चले गए हैं। इसी साल दिसंबर में उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था, जिसके बाद काइल ने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन के साथ नई डील साइन ना करने का फैसला लिया था।

Ad

अब WWE छोड़ने के कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपना AEW डेब्यू कर सबको चौंका दिया है। AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में काइल ओ'राइली ने एडम कोल vs ऑरेंज कैसिडी मैच में सरप्राइज़ एंट्री लेकर टोनी खान के प्रोमोशन में अपना डेब्यू किया और कोल को जीत दिलाने में मदद की।

काइल ओ'राइली ने इस बीच कैसिडी पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा। खास बात यह रही कि इस सैगमेंट के अंत में WWE में द अनडिसप्यूटेड एरा के मेंबर रहे बॉबी फिश, एडम कोल और काइल ओ'राइली का रीयूनियन हुआ।

AEW Dynamite में काइल ओ'राइली के डेब्यू को फैंस की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं:

Ad

"AEW में एडम कोल, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली का रीयूनियन हुआ, लेकिन AEW ने बहुत बेकार तरीके से काइल का डेब्यू करवाया।"

Ad

"मैं बहुत जल्द काइल ओ'राइली को TNT चैंपियन बनते देखना चाहता हूं।"

Ad

"ROH से WWE NXT और वहां से AEW तक का सफर एडम कोल, काइल ओ'राइली और बॉबी फिश के लिए शानदार रहा है।"

Ad

"मैं कुछ हफ्ते पहले नॉरफोक में था और AEW Dynamite का ये क्राउड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। काइल ओ'राइली के डेब्यू को अच्छा पॉप (रिस्पॉन्स) मिला, लेकिन क्राउड ने ये दर्शा दिया कि उनमें से अधिकतर लोग WWE NXT नहीं देखते।"

Ad

"मैं ऐसा कहना तो नहीं चाहता, लेकिन AEW अब WWE 2.0 बनता जा रहा है या इसे WCW की तरह कहना भी गलत नहीं होगा। अगर AEW इसी राह पर आगे बढ़ती रही तो उनका भी WCW जैसा ही हाल होगा।"

"जिन रेसलर्स को WWE NXT में ट्रिपल एच ने तैयार किया, उन्हें AEW में जाता देख वो जरूर बहुत गुस्से में होंगे।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications