पूर्व WWE Superstar ने दिग्गज John Cena को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर हुआ खुलासा
WWE दिग्गज को लेकर हुआ खुलासा

John Cena: पूर्व WWE सुपरस्टार लाना उर्फ सीजे पैरी (Lana aka CJ Perry) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने सीना के बैकस्टेज बर्ताव का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जॉन एक भी मैच देखना नहीं छोड़ते हैं। लाना ने WWE में 8 साल काम किया था और जून 2021 में बजट कट्स के कारण उन्हें रिलीज किया गया था।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयान

लाना ने जॉन सीना के साथ काम किया है और बैकस्टेज लॉकर रूम शेयर किया। हाल ही में Trevor Talks Too Much के साथ बात करते हुए लाना ने बताया कि बैकस्टेज जॉन सीना का बर्ताव कैसा था। उन्होंने कहा,

"वो काफी शानदार हैं। जब हमने 2015 में साथ काम किया था, तब मैंने उनसे काफी कुछ सीखा था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, मैंने टाइमिंग और स्टोरीटेलिंग के बारे में जाना है। वो बढ़िया जवाब देते हैं। वो जवान लोगों को सुझाव देते हैं और उन लोगों को भी, जो उनके साथ काम कर रहे हैं। उनका सही में वैसा ही चरित्र है। बैकस्टेज उनका काफी सम्मान होता है।

लाना ने आगे बताया कि जॉन सीना सारे मैच बैकस्टेज से देखते थे। उन्होंने कहा,

"वो हर एक मैच देखते हैं। शो शुरू होने से 5 मिनट पहले वो वहां हमारे बैकस्टेज व्यूिंग एरिया में आते हैं। जॉन सीना आपको नहीं बताएंगे। आपको वहां रहना होगा। हर शो के शुरू होने से 5 मिनट्स पहले वो आएंगे और हर एक शो देखेंगे। अगर वो वार्मअप भी कर रहे होंगे, तो भी वो मैच नहीं छोड़ेंगे और ना ही अपना फोन बाहर निकालेंगे। एकदम अलग लगता है और सम्मान देने का मन होता है।
youtube-cover
Ad

जॉन सीना की हमेशा ही सुपरस्टार्स और फैंस तारीफ करते हैं क्योंकि इतना नाम होने के बावजूद भी वो लगातार सभी को सम्मान देते हैं और अच्छे से बर्ताव करते हैं। वो फैंस को कभी निराश नहीं करते। साथ ही बैकस्टेज नए सुपरस्टार्स को रेसलिंग बिजनेस के गुण बताते हैं और टिप्स देते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications