'मुझे ड्रामा पसंद है' - पूर्व WWE Superstar ने Roman Reigns को अपने भाइयों से मिले धोखे को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

jey uso attack roman reigns reaction lana
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर क्या कहा?

WWE: WWE SmackDown में बीते हफ्ते द उसोज़ (The Usos) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक कर खुद को द ब्लडलाइन (The Bloodline) से दूर कर दिया था। शो के ऑफ-एयर होने के बाद ट्राइबल चीफ को रिंग में निराश चेहरा लेकर बैठे देखा गया। अब पूर्व WWE सुपरस्टार लाना (Lana) ने इस टीम के टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लाना ने ट्वीट करते हुए ब्लडलाइन के टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

"मुझे इसी वजह से प्रो रेसलिंग बहुत पसंद है। ड्रामा पसंद है। प्रो रेसलिंग के शोज़ दुनिया में सबसे अच्छे होते हैं।"

Lana अब भी प्रो रेसलिंग को फॉलो करती हैं और कभी-कभी WWE में आती रहती हैं

उन बातों को 2 साल बीत चुके हैं जब WWE ने लाना को रिलीज़ किया था। वो अब भी नियमित रूप से कंपनी के शोज़ को देखती हैं और यहां उनके कई अच्छे दोस्त भी मौजूद हैं। वो कभी-कभी कंपनी के स्पेशल इवेंट्स में आती रहती हैं और आखिरी बार उन्हें प्यूर्टो रीको में हुए Backlash 2023 में देखा गया था।

उन्होंने Talk is Jericho पॉडकास्ट क्रिस जैरिको के साथ चर्चा करते हुए अपने WWE से रिलीज़ पर बयान देते हुए कहा:

"मैं रिलीज़ की खबर सुनकर चिंतामुक्त महसूस कर रही थी, जिससे मैं भी चौंक उठी थी क्योंकि मैंने ऐसा महसूस करने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे कंधों से भारी वजन को उठा दिया गया है और अब मैं खुल कर सांस ले सकती थी। अगर मुझे किसी और के जरिए रिलीज़ की जानकारी मिली होती तो मेरे मुंह से निकले पहले शब्द यही होते कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मुझे मेरा काम पसंद है। मुझे वो लोग पसंद हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। कभी-कभी स्थिति खराब होने लगती है, इसलिए तो ये एक नौकरी है।"

youtube-cover

अगर द ब्लडलाइन की बात करें तो इस ग्रुप में अब रोमन रेंस, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के रूप में केवल 3 ही लोग रह गए हैं। वहीं Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ टीम बनाकर द उसोज़ का सामना करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links