WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव (Rusev) उर्फ मिरो (Miro) ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी लाना (Lana) उर्फ सीजे पेरी (CJ Perry) को खास तोहफा दिया। अब खुद लाना ने ट्विटर के जरिए इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, मिरो और लाना साल 2016 से ही शादी-शुदा हैं। लाना WWE में लंबे समय तक रुसेव के मैनेजर के रूप में दिखाई दी थीं। हालांकि, रुसेव और लाना को WWE मेन रोस्टर में कई साल बिताने के बाद ऑन-स्क्रीन कपल के रूप में एकनॉलेज किया गया था।CJ Perry@TheCJPerryEven though I can buy myself flowers, thank you @ToBeMiro for the beautiful roses on #ValentinesDay all the way from Bulgaria. #NYFW142357Even though I can buy myself flowers, thank you @ToBeMiro for the beautiful roses on #ValentinesDay all the way from Bulgaria. #NYFW https://t.co/1yKFy1dYgNलाना ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। लाना इस तस्वीर में गुलाब के गुलदस्ते के साथ दिखाई दे रही हैं। बता दें, रूसेव ने यह फूलों का गुलदस्ता बुल्गारिया से लाना के लिए भेजा था। यह खास तोहफा मिलने के बाद लाना ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा-"भले ही मैं फूल खुद भी खरीद सकती हूं। मिरो वैलेंटाइन डे के मौके पर बुल्गारिया से सुंदर गुलाब भेजने के लिए धन्यवाद।"लाना WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैंWWE@WWERight now on #WWERaw!@WWE_MandyRose & @DanaBrookeWWE take on @LanaWWE & @NaomiWWE!1669216Right now on #WWERaw!@WWE_MandyRose & @DanaBrookeWWE take on @LanaWWE & @NaomiWWE! https://t.co/BMD1JWPEGhरूसेव को कई सालों तक मैनेज करने के बाद लाना इन-रिंग कम्पटीटर बन गई थीं और वो नेओमी के साथ टीम के रूप में काम करने लगी थीं। यह जोड़ी WrestleMania 37 में भी कम्पीट करती हुई दिखाई दी थी। बता दें, लाना ने The Bailey Show पर बात करते हुए WWE में वापसी करने की इच्छा जाहिर की थी।लाना ने कहा-"अगर WWE मुझे कॉल करके वापस बुलाती है, यह पैसे के बारे में नहीं है। मैं साइट को बंद करूंगी और वापस जाउंगी क्योंकि WWE दुनिया में सबसे महानतम फ्रैंचाइजी में से एक है। दुनिया में रेसलिंग जैसा कुछ नहीं है और मुझे वापसी के लिए सही मौका और अच्छी स्टोरीलाइन मिलती है, मैं वापसी करूंगी और फ्री में परफॉर्म करूंगी।"लाना ने अपना आखिरी मैच 31 मई 2021 को Raw के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था। यह टैग टीम मैच था और इस मैच में लाना & नेओमी को मैंडी रोज & डैना ब्रूक ने हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।