पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन ने Wrestling.Inc पोडकास्ट में बताया कि वो GFW इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ रहे हैं। मैट मॉर्गन ने बताया कि उन्होंने GFW को इस शर्त पर साइन किया था कि वो सिर्फ वीकेंड्स यानी शनिवार और रविवार को ही परफॉर्म कर पाएंगे। लेकिन GFW ने टेपिंग्स को बदलक वीकडेज़ में कर दिया। जिसकी वजह से मॉर्गन को कंपनी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा। बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे कि मैट मॉर्गन WWE का हिस्सा भी रह चुके हैं और वो 2003 में टीम लैनसर का हिस्सा था। उनकी टीम में ब्रॉक लैसनर, नेथन जॉन्स, बिग शो और ए-ट्रेन जैसे रैसलर थे। मॉर्गन ने 2005 में NJPW जॉइन करने से पहले रॉयल रम्बल 2004 में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने साल 2007 में जिम कॉर्नेट के बॉडीगार्ड के तौर पर TNA जॉइन की थी। मैट मॉर्गन TNA के भारतीय प्रोजेक्ट 'रिंग का किंग' में स्कॉट स्टाइनर को हराकर हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके अलावा मैट मॉर्गन 2 बार के GFW इम्पैक्ट वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। WINC पोडकास्ट पर मैट मॉर्गन ने बताया कि उन्होंने कंपनी से GFW छोड़कर जाने की अपील की है और वो कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग की टेपिंग की टाइमिंग में आए बदलाव के कारण कंपनी को अलविदा कहा है। मैट मॉर्गन रैसलिंग की वजह से दूसरी अपनी जॉब नहीं छोड़ना चाहते। GFW ने अचानक एलान किया कि वो टेपिंग्स वीकडेज़ में करेंगे और लाइव शोज़ के लिए ट्रेवल भी करेंगे। ऐसे में मैट मॉर्गन के लिए कंपनी के साथ बने रहना बड़ा ही मुश्किल है। पूरी पोडकास्ट को आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं। मैट मॉर्गन अब यूट्यूब चैनल पर WWE के शोज़ के बाद अपनी वीडियो जारी करेंगे। जिसमें वो इवेंट को रीव्यू करेंगे और अपनी राय देंगे। मैट 2016 से ऐसा करते आ रहे हैं। भले ही मॉर्गन WWE में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन GFW में उनका काम फैंस को याद रहेगा।