'मुझे दुख हुआ' - WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन का छलका दर्द

mandy rose release hurt wwe
पूर्व चैंपियन रिलीज़ होने से बहुत निराश थीं

Mandy Rose: WWE ने पिछले साल सबको चौंकाते हुए रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) के हाथों मैंडी रोज़ (Mandy Rose) के आइकॉनिक NXT विमेंस टाइटल रन का अंत कर दिया था और उसके कुछ ही दिन बाद उन्हें रिलीज़ करने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया।

उस समय कहा गया कि कंपनी ने उन्हें अपने FanTime पेज पर एडल्ट कंटेन्ट शेयर करने की वजह से निकाला था, लेकिन The Tamron Hall Show को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह की किसी बात को स्वीकारने से इंकार किया है। मगर उन्होंने ये जरूर कहा कि वो रिलीज़ की खबर को सुनकर बहुत आहत हुई थीं।

उन्होंने कहा:

"हर एक चीज़ के होने के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है। मैं ये भी नहीं कह सकती कि मेरे साथ कोई छल किया गया क्योंकि WWE ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसकी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। इसलिए मैं ये कहने की हकदार नहीं हूं कि मेरे साथ कुछ बुरा किया गया।"

रोज़ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं 100% रिलीज़ की खबर को सुनकर दुखी हुई थी। कोई भी व्यक्ति ये नहीं सुनना चाहेगा कि उसे नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है। इसलिए मुझे बहुत दुख पहुंचा और निराश भी हुई। मैंने पिछले करीब डेढ़ साल में बहुत शिद्दत से काम किया, इसके बावजूद रिलीज़ किए जाने से मुझे बहुत निराशा हुई थी।"

आपको बता दें कि मैंडी रोज़ सबसे लंबे समय तक NXT विमेंस चैंपियन बनने के मामले में शेना बैज़लर को छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने से केवल 4 दिन पीछे थीं। अच्छी बात ये थी कि फैंस भी उनके टाइटल रन को खूब इंजॉय कर रहे थे।

WWE से रिलीज़ होने के बाद अपने फैंस की मदद से कमाई कर रही हैं मैंडी रोज़

इसी इंटरव्यू में मैंडी रोज़ से ये भी पूछा गया कि क्या वाकई में उन्होंने FanTime पेज से 1 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो WWE में कुछ समय तक काम कर इतने पैसे कमा सकती थीं, लेकिन हमेशा पैसा ही सबकुछ नहीं होता। अब उनका कहना है कि वो अपने फैंस की मदद से खूब पैसे कमा सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications