Mandy Rose: पूर्व WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़ (Mandy Rose) ने अपनी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया है कि वो कब पूर्व NXT सुपरस्टार टीनो सैबाटेली (Tino Sabbatelli) के साथ शादी करने वाली हैं। बता दें कि 2018 में पूर्व WWE स्टार मैंडी रोज़ और टीनो सैबाटेली ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।पूर्व WWE सुपरस्टार Mandy Rose ने शादी को लेकर जानकारी दी2022 में हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान दोनों साथ में नज़र आए थे और उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया था। करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपनी सगाई का भी ऐलान कर दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ Q&A सेशन के दौरान WWE से निकाली जा चुकी मैंडी रोज़ से एक फैन ने पूछा था कि वो कब शादी करने वाली हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वो 2024 में शादी कर सकती हैं।Ashutosh Singh@ashupratap18https://t.co/daJWmKUYz2बता दें कि WWE ने 2015 में मैंडी रोज़ को साइन किया था। वो टफ इनफ शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। पूर्व WWE स्टार करीब सात साल तक कंपनी का हिस्सा रही थीं। इस दौरान वो SmackDown, Raw और NXT शो में नज़र आई थीं। NXT में अपने रन के दौरान वो विमेंस चैंपियन भी बनी थीं। उनका यह रन करीब 413 दिन का रहा था। हालांकि, WWE ने उन्हें बाद में रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया था। फैंस अभी से उन्हें मिस कर रहे हैं।MandySacs.Org||Fansite for Mandy Sacs@mandysacsorgNew video via instagram #MandySacs #MandyRose #ToxicAttraction (@mandysacs )11816New video via instagram #MandySacs #MandyRose #ToxicAttraction (@mandysacs ) https://t.co/VTEwKmHrmNपूर्व WWE NXT स्टार टीनो सैबाटेली ने Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो पर मैंडी रोज़ की काफी ज्यादा तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो काफी ज्यादा लकी हैं। उन्होंने बताया था कि,"उनके साथ रहकर मैं और ज्यादा बेहतर बन गया हूं। मेरे पास उनकी तारीफ करने के लिए और ज्यादा शब्द नहीं है। वो बहुत अच्छी हैं।"यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कब अपनी शादी का ऐलान करते हैं और फैंस भी उन्हें लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।