Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल टाइटल रन पिछले करीब 3 सालों से चला आ रहा है और इस दौरान कई दिग्गजों ने उन्हें अपना टारगेट बनाया है। अब पूर्व WWE स्टार मार्टी गार्नर (Marty Garner) लंबे समय बाद कंपनी में वापसी कर ट्राइबल चीफ को चैलेंज करना चाहते हैं।Fightful के अनुसार मार्टी कंपनी में वापस आने के इच्छुक हैं और Roman Reigns को चैलेंज करना चाहते हैं। उन्होंने WWE में आखिरी मैच 2008 में लड़ा था और इस इंटरव्यू में उन्होंने 15 साल बाद रिटर्न की इच्छा जताई। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो कई सालों तक द रॉक के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे और दिग्गज रेसलर ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाया।Roman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17414584658It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMRoman Reigns काफी समय से बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और इस समय हर एक रेसलर उनके साथ किसी ना किसी तरीके से काम जरूर करना चाहता है। उनका डॉमिनेंस पिछले करीब 1000 दिनों से चला आ रहा है और कोई भी उनसे टाइटल को जीत नहीं पाया है। चूंकि उनकी हार के अभी कोई संकेत नज़र नहीं आते इसलिए WWE ने Raw को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के रूप में एक नया टाइटल दिया है।WWE SmackDown में इस हफ्ते अपीयरेंस देंगे Roman ReignsWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns makes his first appearance tonight since the Raw After Wrestlemania.8225364Roman Reigns makes his first appearance tonight since the Raw After Wrestlemania. https://t.co/3YE2hkh9iIरोमन रेंस को WWE टीवी पर नज़र आए कई हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन वो SmackDown के अगले एपिसोड में अपीयरेंस देने वाले हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ये गौर करने वाली बात रही है कि द ब्लडलाइन टूटने की कगार पर आ पहुंचा है और टीम के मेंबर्स के बीच संबंध लगातार बिगड़ते दिखाई दिए हैं।यहां तक कि हाल ही में हुए एक टैग टीम मैच के दौरान सोलो सिकोआ, जे उसो पर अटैक करने वाले थे। ऐसी स्थिति पनपने के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में स्थिति को सुलझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किए हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।